• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

वज़ीरे खज़ाना ने किया स्कूल लैब का उद्घाटन

Posted on: Sun, 29, May 2016 3:05 PM (IST)
वज़ीरे खज़ाना ने किया स्कूल लैब का उद्घाटन

हल्द्वानी: (सूचना विभाग) सूबे की वजीर-ए-खजाना डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने किदवई नगर स्थित अन्जुमन इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल में स्थापित की गयी नई कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया, वहीं राजकीय कन्या इण्टर कालेज तथा आर्य ललित कन्या महिला विद्यालय की हाईस्कूल व इण्टरमीडियएट में मुस्लिम समाज की टॉपर चार बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर वित्त मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। आर्य ललित महिला कॉलेज की सना शफीक ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 85 प्रतिशत, उनेशा बारसी ने हाईस्कूल परीक्षा में 78 प्रतिशत, तथा जीजीआईसी की सना ने इण्टर में 78 प्रतिशत तथा फैजिया खान ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 76 प्रतिशत अंक हासिल कर मुकाम हासिल किया। इसकी वित्त मंत्री द्वारा दिल से तारीफ की गयी।

वित्त मंत्री द्वारा स्कूल में नई बनायी गयी कम्प्यूटर लैब का रिबन काट कर उद्घाटन किया। वित्त मंत्री डा0 हृदयेश ने स्कूल की लाईब्रेरी तथा भवन के जीर्णोद्धार के लिए 05 लाख की धनराशि जिला योजना से किये जाने की घोषणा भी की। उन्होनें कहा कि वह शिक्षा मंत्री से बात कर इस जूनियर हाईस्कूल को हाईस्कूल में उच्चीकरण करने के लिए वार्ता करेंगी। लोगों को सम्बोधित करते हुए डा0 हृदयेश ने कहा कि लडकी घर की रोशनी है, लिहाजा लडकी को अगर हम पढाते है, तो वह दो घरों को रोशन करती है।

बदलते दौर में हमारी सरकार भी बच्चियों की शिक्षा की तरफ बखूबी ध्यान दे रही है। मिशन इकरा एन एजुकेशनल एण्ड सोशियल वैलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सुहैल शम्सी ने बताया कि इस सोसाइटी द्वारा अल्पसंख्यक समाज के पिछडेपन को देखते हुए इकरा के जरिए एजुकेशन के साथ ही गरीब विद्यार्थियों को किताबे और कम्बल आदि देने का काम किया है। मौजूदा समय में हमने जो लाईब्रेरी बनायी है उसमें तकरीबन 02 हजार किताबे मौजूद हैं। स्कूल की बेहतरी के लिए सोसाइटी द्वारा कई काम किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में शकील अहमद, सुहैल सिद्दकी, इकबाल भारती, गुफरान, मुद्शिर अहमद, मौ0 अमीर, मौ0 सलमान, अय्याज मौहम्मद, जावेद खान, सय्यद अहमद, शादाब खान, मौ0 जावेद, जमील अहमद, अब्दुल शमी के अलावा बडी तादाद में लोग मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत बंदरों के हमले में 11 वर्षीय बालक घायल बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप, पुत्र ने मांगा इंसाफ