• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

दर्जनो अज्ञात लाश मिलने से नेपाल में हलचल

Posted on: Sat, 03, Oct 2015 4:06 PM (IST)

मधवापुर, मधुबनी, बिहार: (दीपक कुमार) धनुषा जिले के बिसपिट्टी में दो दर्जन से अधिक शव मिलने के बाद जनकपुर ही नहीं पूरे नेपाल में हलचल मच गई है। मधेशी आंदोलन में शामिल दलों ने मिले शव आंदोलनकारियों के होने की आशंका जताते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इतना ही नहीं, दफनाई गई जगह को पुलिस सुरक्षा में तत्काल लेने की आवज उठायी है, ताकि पूरे प्रकरण की जांच ढंग से करायी जा सके। संघीय समाजवादी फोरम के धनुषा जिला अध्यक्ष शेष नारायण यादव ने गुरूवार को बीसपिट्टी स्थित दूधमती नदी किनारे मिली लाशें मधेशी आंदोलनकारियों की होने का संदेह जताया है। नदी किनारे से ठीक-ठाक मिले सात शवों में से एक की छाती में बडा छेद है, तो दूसरी की कनपटी में गोली लगी है। एक शव ऐसा है जिसकी कलाई पर काली पटटी बंधी मिली है। उन्होंने कहा कि अब तक के मधेशी आंदोलन में कई लोग लापता हैं, जिनका पता नही चल सका है। इसलिए इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए। और यह तभी हो सकता है, जब शव दफनाए गए स्थान पुलिस सुरक्षा में लिया जाए। वहां दफनाए गए सभी शवों को जमीन के भीतर से निकाला जाए और उनकी जांच की जाए। लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि अगर बगैर पहचान वाले शव भी मिले जो दिखने में हिन्दू के हैं तो उनकी उचित तरीके से अंत्येष्टि की जानी चाहिए थी। इस सम्बन्ध में धनुषा जिला के एसपी गणेश बहादुर थापा ने कहा है कि पुलिस में दो दिनों में सात शवों का पोस्टमार्टम कराया है। वे सभी वैसे शव हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। किसी ने बाॅडी लेने के लिए क्लेम नहीं किया है। सभी शव 10-15 दिनों में विभिन्न जगहों से मिले हैं। उधर जनकपुर अंचल अस्पताल के अधीक्षक डा0 संजय कुमार ने छह लाशों के पोस्टमार्टम की बात स्वीकारी है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन ने रिक्शाचालक को वो शव दफनाए जाने के लिए दिए थे।

क्या है मामला

मधेशी आंदोलन में शामिल लोग गुरूवार को मानव श्रृंखला बना रहे थे कि उसी समय एक रिक्शे पर बोरे में तीन लाशें मिली थी। रिक्शा चालक के बताने पर लोग दूधमती नदी के किनारे गए, जहां उसने पहले भी शव दफनाए थे। खबर मिलते ही हजारों की संख्या में लोग मौजूद हो गए और दो दर्जन से अघिक लाशें खोद कर निकाली गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार