• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार

Posted on: Fri, 26, Apr 2024 3:20 PM (IST)
सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। अंकलेश्वर रेलवे स्टेशन पर आई हरिद्रार वलसाड एक्सप्रेस में से उतरे एक व्यक्ति के पास से सत्ताईस लाख रुपया मिल आने के बाद प्रशासन मे खलबली मच गई। पकड़े गये व्यक्ति ने जीआरपी को बताया कि वह दाहोद में पान-सुपारी का व्यापारी है व अंकलेश्वर के एक व्यापारी को रुपया देने के लिए आया था मगर इसके बाद भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

लोस चुनाव के समय मतदाताओं को प्रलोभन देने व रुपए की हेराफेरी को रोकने के लिए स्टेटिक सर्वेलेंस टीमों को कार्यरत किया गया है। दोपहर के समय अंकलेश्वर रेलवे स्टेशनपर जीआईडीसी गेट के पास इंजिन के पास से जा रहे एक व्यक्ति की गतिविधि शंकास्पद लगने पर रेलवे पुलिस ने उसे रोका व उसके बैग की तलाशी ली। बैग में से पांच सौ रुपए की नोट की गड्डी मिलने पर पुलिस जवान चौंक गये व उन्होने पूरे मामले की जानकारी अपने अधिकारियों के साथ चुनावी अधिकारियों को प्रदान की। पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपनी पहचान दाहोद की झूलेलाल सोसायटी में रहने वाले योगेश टेकचंद प्रितमाणी के रुप में दी। उसने बताया कि वह पान सुपारी का व्यापारी है व सत्ताईस लाख रुपया अंकलेश्वर के व्यापारी को देने के लिए लाया था।

आयकर विभाग ने भी शुरु की जांच

चुनाव का सार्वजनिक आदेश जारी होने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने पास पचास हजार रुपए से ज्यादा की राशि नही रख सकता है व अगर रखता है तो उसे इसका सबूत देना होगा। दाहोद के व्यापारी के पास से मिले 27 लाख रुपए की जांच आयकर विभाग की ओर से भी की जा रही है। टैक्स चोरी का मामला है या नही की जांच विभाग कर रहा है।

इनकी भी सुनिये

भरुच रेलवे पुलिस के पुलिस निरीक्षक जे.बी.मीठापरा ने कहा कि दाहोद का रहने वाला योगेश प्रीतमाणी की ओर से कहा गया कि वह अंकलेश्वर के व्यापारी को रुपया देने के लिए आया था। अंकलेश्वर के व्यापारी से भी पूछताछ की जा रही है। व्यापार के आवश्यक कागजातों की जांच हो रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया