• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फर्जी स्टांप छापकर करोड़ों कमा रहे थे नाना, नाती, पुलिस ने दबोचा

Posted on: Sun, 07, Apr 2024 8:14 AM (IST)
फर्जी स्टांप छापकर करोड़ों कमा रहे थे नाना, नाती, पुलिस ने दबोचा

गोरखपुर, उ.प्र.। 85 साल का बुजुर्ग अपने नाती के साथ मिलकर फर्जी स्टांप छापता था और इन्हे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज के अलावा ही यूपी के दूसरे हिस्सों में खपाते थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाना-नाती समेत 7 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने स्टांप छापने वाली प्रिंटिंग मशीन, एक करोड़ 52 हजार 30 रुपए के फर्जी स्टांप, यूपी और बिहार का गैर न्यायिक स्टांप, टिकट, एक लैपटॉप, इंक 100 पैकेट, पेपर कटर मशीन और सादे कागज बरामद किए गए हैं। बता दें कि 1990 के दशक में अब्दुल करीम तेलगी ऐसे ही स्टाम्प पेपर घोटाले को अंजाम दिया था। जिसे 2001 में अजमेर से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने स्टांप छापने वाली मशीन, एक करोड़ 52 हजार 30 रुपये के फर्जी स्टांप, गैर न्यायिक स्टांप उप्र और बिहार का, टिकट, एक लैपटॉप, इंक 100 पैकेट, पेपर कटर मशीन और सादे कागज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने स्टांप छापने वाली मशीन, एक करोड़ 52 हजार 30 रुपये के फर्जी स्टांप, गैर न्यायिक स्टांप उप्र और बिहार का, टिकट, एक लैपटॉप, इंक 100 पैकेट, पेपर कटर मशीन और सादे कागज बरामद किए गए हैं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, गोरखपुर कोर्ट में इस्तेमाल किए गए फर्जी स्टांप का मामला सामने आने के बाद कैंट थाने में केस दर्ज किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई वर्तमान में एएसपी अंशिका वर्मा कर रही हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री पहले सात फेरों की गारण्टी पूरी करें नरेन्द्र मोदी- डा. शीला शर्मा बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन रोटरी विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था : सुनील बंसल