• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भाजपा की सरकार में व्यापारी सुरक्षित- बनवारीलाल कंछल

Posted on: Sat, 06, Apr 2024 7:47 PM (IST)
भाजपा की सरकार में व्यापारी सुरक्षित- बनवारीलाल कंछल

बस्ती। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक ब्लाक रोड़ स्थित अग्रहरि भवन पर जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रहरि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि भाजपा ने व्यापारियों को बीमा पेंशन के साथ ही आयकर में छूट दिया और व्यापारी कल्याण बोर्ड एवं व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन करने के साथ ही माफिया, रंगदारी मांगने वाले, गुण्डे-बदमाशों का समूल विनाश किया।

लाइसेंस आजीवन करने के साथ ही मण्डी शुल्क कम किया। संगठन इन उपलब्धियों को देखते हुये लोकसभा के चुनाव में भाजपा के साथ है और यूपी की 80 एवं देश के 400 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत के लिये व्यापारी समाज के लोग प्रतिबद्ध है। प्रान्तीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने व्यापारियों को दुर्घटना बीमा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। पिछले 75 वर्षों में किसी भी सरकार ने ऐसा कार्य नहीं किया इसी प्रकार 60 वर्ष के ऊपर के व्यापारियों को 3 हजार प्रति माह पेन्शन देने का काम भी किया है। रेड़ी पटरी वाले गरीब दुकानदारों को प्रत्येक जनपद में नये बाजार स्थापित कर कम दामों में दुकानें उपलब्ध कराई हैं।

रेड़ी पटरी दुकानदारों को कम ब्याज पर कर्जा उपलब्ध कराया गया है। 40 लाख प्रतिवर्ष से कम बिक्री वालों को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया जो पूर्व को सरकारों ने नहीं किया था। भाजपा ने देश एवं प्रदेश में माफिया, गुण्डे बदमाशों, रंगदारी मांगने वालों को जेल भेजकर एवं उन पर सख्त कार्यवाही करके कानून व्यवस्था की स्थिति में पर्याप्त सुधार किया। श्रम विभाग का लाइसेंस आजीवन कर दिया है। जिन दुकानों पर कोई कर्मचारी नहीं हैं उन दुकानों को श्रम विभाग से मुक्त कर दिया है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रहरि ने कहा कि प्रान्तीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश के अनुरूप व्यापारी भाजपा की जीत के लिये ताकत झोंकेंगे। बैठक में संजय चौधरी, प्रदीप कुमार विवेक अग्रहरि, कुलदीप, मारूति नन्दन, चन्दन, विनय, शिवम, कुलभूषण, विवेक मिश्र, शुभम, अरूण के साथ ही अनेक व्यापारी और संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।