• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

केन्द्र व किसानों की चौथी मीटिंग तय करेगी कि किसान वापस जायेंगे या दिल्ली कूच करेंगे

Posted on: Sun, 18, Feb 2024 10:50 AM (IST)
केन्द्र व किसानों की चौथी मीटिंग तय करेगी कि किसान वापस जायेंगे या दिल्ली कूच करेंगे

नेशनल डेस्कः किसानों के दिल्ली कूच का आज छठा दिन है। किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज शाम को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। यह चौथी वार्ता है। इससे पहले 3 मीटिंगें बेनतीजा रहीं। इस मीटिंग में कोई फैसला न हुआ तो किसानों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। इस आंदोलन के दौरान अब तक एक किसान और सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि पंजाब के किसानों के समर्थन में हरियाणा के किसान भी आ गए हैं। भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) ने दोपहर में कुरुक्षेत्र में किसान-खाप पंचायत बुलाई है। यहां से हरियाणा में आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया जाएगा। बीते दिन शनिवार को किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चाहे तो अध्यादेश लाकर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दे सकती है।

बता दें कि दिल्ली कूच से पहले किसान संगठनों को मनाने के लिए 8 फरवरी को चंडीगढ़ में 3 केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय से मीटिंग हुई। दूसरी मीटिंग 12 फरवरी को हुई। 15 फरवरी को चंडीगढ़ में किसान नेताओं की 3 केंद्रीय मंत्रियों के साथ तीसरे दौर की मीटिंग हुई। मीटिंग में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। आज फिर मीटिंग है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के 7 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 19 फरवरी की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। हरियाणा के होम सेक्रेटरी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। फिलहाल आज की मीटिंग अहम है जो यह तय करेगी की किसान दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे या बैकफुट पर आयेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण