• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया में फतेहपुर हत्याकांड के आरोपी की जेल में हुई मौत

Posted on: Mon, 05, Feb 2024 9:52 AM (IST)
देवरिया में फतेहपुर हत्याकांड के आरोपी की जेल में हुई मौत

देवरिया 4 फरवरी (ओपी श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रुद्रपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर कांड के आरोपी अमरनाथ तिवारी की बीती रात जेल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमरनाथ तिवारी जिला जेल देवरिया में बीते तेईस अक्टूबर से बंद थे तथा वे फतेहपुर कांड के 6 लोगों की हत्या के मामले में आरोपी थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक राजकुमार ने रविवार को बताया कि 63 वर्षीय अमरनाथ तिवारी जिला जेल देवरिया में बंद थे। उनको सीने में दर्द की शिकायत होने पर शनिवार की शाम को करीब 7ः15 बजे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया। लेकिन वहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिजन शव को प्राप्त करने के लिए आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर में जमीन सम्बन्धी विवाद में बीते दो अक्टूबर को 6 लोगों की निर्मम हत्या हो गई थी।

इस मामले में पुलिस ने 27 नामजद तथा 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण में पुलिस के कई कर्मचारियों सहित तत्कालीन एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी को कर्तव्य पालन में लापरवाही पाए जाने के आरोप में प्रदेश शासन ने निलंबित कर दिया था। घटना की गूंज लखनऊ तक पहुंचने पर तत्कालीन प्रमुख सचिव एवं डीजीपी (ला एंड ऑर्डर) हेलीकॉप्टर से मौके पर आए थे। घटना के बाद लगभग एक महीने फरारी काटने के बाद सेना के पूर्व जवान अमर नाथ तिवारी और उनके पुत्र पवन तिवारी ने आत्मसमर्पण कर दिया था। तब से वह जिला कारागार में बंद था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।