• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

हेमन्त सोरेन के घर पहुंची ईडी, खंगाले जा रहे कागजात

Posted on: Mon, 29, Jan 2024 3:58 PM (IST)
हेमन्त सोरेन के घर पहुंची ईडी, खंगाले जा रहे कागजात

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने बड़े नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लालू यादव, केजरीवाल और झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सरकार के निशाने पर हैं। लालू यादव से ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है, वहीं हेमन्त सोरेन के घर ईडी ने छापा मारा है। जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

जांच एजेंसी ईडी सोमवार को पूछताछ के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंची। एजेंसी यहां जरूरी कागजात खंगाल रही है। लेकिन सोरेन मौके पर नही हैं। सूत्र बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन ने ईडी को ईमेल पर पूछताछ के लिए समय दिया है। ईडी की कार्रवाई के विरोध में जेएमएम कार्यकर्ता सीएम हाउस होते हुए राजभवन के लिए निकले हैं। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि मुख्यमंत्री आज जवाब नहीं दे रहे हैं तो उन्हें कल जवाब देना होगा। इधर, सोरेन ने कहां हैं, इसकी जानकारी भी आधिकारिक तौर पर किसी को नहीं है। इधर, इस बात की भी चर्चा है कि सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है। इसे देखते हुए झारखंड में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। रांची स्थित सीएम हाउस के अलावा भाजपा ऑफिस और बड़े नेताओं के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट