• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुझे खुशी है, वह मेरी नही हुई तो किसी और की भी नहीं..

Posted on: Sun, 10, Dec 2023 3:41 PM (IST)
मुझे खुशी है, वह मेरी नही हुई तो किसी और की भी नहीं..

संतकबीर नगर, उ.प्र.। ‘‘मुझे खुशी है, वह मेरी नही हुई तो किसी की नही हुई’’। यह कहना है उस युवक का जिसे पुलिस ने दलेलगंज से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं बाहर भागने की फिराक में था। दरअसल 29 नवम्बर की शाम करीब 7 बजे घर से निकली युवती का शव एक सप्ताह बाद उसके पीछे वाले घर से बरामद किया गया। परिजन युवती की शादी कहीं और तय कर रहे थे।

परिजनों ने 30 नवम्बर को युवती के गायब होने के संदर्भ में 30 नवम्बर को खलीलाबाद थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराया था। देवडाड़ गांव के रहने वाले रामभवन की 20 साल की बेटी सोनी 29 नवम्बर को शाम करीब 7 बजे घर से निकली थी। पता चला उसका शिशुपाल नामके युवक से अफेयर था, आशंका व्यक्त की जा रही थी कि वह अपने प्रेमी संग कहीं गई होगी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस को उसकी लोकेशन नही मिली क्योंकि मोबाइल बंद मिल रहा था। सोनी के घर के पीछे वाले घर से बदूब आने लगी, हद से ज्यादा बदबू आने लगी तो घर खुलवाया गया, सामने का नजारा देख लोग दंग रह गये, सामने सोनी की लाश पड़ी थी। पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि शिशुपाल ने अपना जुर्म कबूल करते हुये गमछे से सोनी का गला कस कर हत्या कारित किया जाना बताया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात पंखे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी डिप्टी सीएम ने अमेठी में की स्मृति इरानी को जिताने की अपील स्वामी पर जूता फेंकने वाले का हाथ और जुबान काटने वाले को 11 लाख देने का ऐलान लखनऊ से बहराइच रिश्तेदारी में आये 3 युवकों की घाघरा में डूबने से मौत