• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

नाजायज रिश्तों के शक में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या

Posted on: Sun, 02, Apr 2023 9:43 PM (IST)
नाजायज रिश्तों के शक में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या

अंकलेश्वर, गुजरात (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर तहसील के गडख़ोल इलाके में स्थित सांई रेसीडेंसी में रहने वाले पति ने अनैतिक संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। नौकरी से वापस आये पति को उसके घर में से किसी व्यक्ति के भागने की आवाज आने पर उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया व बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

मिली खबर के अनुसार मूल उत्तरप्रदेश के निवासी व वर्तमान में गडख़ोल गांव की मीठा फैक्ट्री इलाके में स्थित सांई रेसीडेंसी में पिछले दो साल से सद्दाम रमजान खान अपनी पत्नी शाईना बानू व तीन बालकों के साथ रहते हैं। पिछले कुछ वक्त से पति व पत्नी के बीच अनैतिक संबंधों को लेकर झगड़ा चल रहा था। शनिवार को सद्दाम खान नौकरी पर गया था व रात 11 बजे के करीब जब घर आया तो उसके घर से किसी व्यक्ति के भागने की आवाज आई।

इस बात को लेकर पति व पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। सद्दाम ने अपनी पत्नी शाईना बानू के पहने हुए कपड़े के दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाते ही सद्दाम के परिचित व पुलिस स्थल पर आई व मृतका के परिवार के लोगो को भी महाराष्ट्र में सूचित किया। घटना के बाद सद्दाम फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। माता की हत्या व पिता के फरार होने से तीन बालक निराधार हो गये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी DELHI - New Delhi: एअर होस्टेस की करतूत, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, पकडी गई, दुनिया में हो रही फजीहत