• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण

Posted on: Fri, 27, May 2022 2:35 PM (IST)
जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण

सिद्धार्थ नगर 27 मई। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा विकास खण्ड-खुनियांव के ग्राम पंचायत खुनियांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत खुनियांव में अमृत सरोवर खुदाई कार्य पर आज 41 श्रमिक का मस्टररोल निर्गत है, जिसमें 41 श्रमिक उपस्थित पाये गये। सरोवर खुदाई के प्रथम चरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें स्टेप खुदाई, इन्लेट, आउटलेट, सीढी, रिर्टनिंगवाल, फेन्सिंग व वृक्षारोपण का कार्य मनरेगा व ग्राम निधि से ग्राम पंचायत द्वारा तथा पाथ वे, इण्टरलाकिंग, लाइटिंग, फलेग प्वाइंट आदि कार्य क्षेत्र पंचायत से कराया जायेगा।

कार्यस्थल पर सी0आई0बी0 बोर्ड लगा था। महिला मेट मौके पर उपस्थित मिली। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बनगाई में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा श्रमिको से जाब कार्ड के बारे में पूछा गया श्रमिको द्वारा जाब कार्ड के बारे में न बता पाने पर ग्राम रोजगार सेवक एवं खण्ड विकास अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिया कि श्रमिको का जाब कार्ड निर्गत करें।

इसके पश्चात ग्राम पंचायत बहादुरपुर में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चकरोड निर्माण का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात विकास खण्ड- इटवा के ग्राम पंचायत इटवा बक्शी के पास पोखरे की खुदाई का निरीक्षण किया गया। पिपरी बुजुर्ग में चकरोड मिट्टी पटाई कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके साथ जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया गया। मौके पर उपजिलाधिकारी इटवा अभिषेक पाठक, खण्ड विकास अधिकरी, खुनियांव व इटवा उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप