• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिलाधिकारी ने किया तटबन्ध का निरीक्षण

Posted on: Tue, 26, Apr 2022 6:14 PM (IST)
जिलाधिकारी ने किया तटबन्ध का निरीक्षण

सिद्धार्थ नगर, 26 अप्रैल। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सिंचाई विभाग के ड्रेनेज खण्ड, सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत लखनापार-बैदौला तटबन्ध ग्राम तनेजवा तथा ग्राम ग्राम भूतहिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी संजीव रंजन को अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना में जियो बैग का प्रयोग करते हुए लाचिंग एप्रन व उसके ऊपर परक्यूपाइन तथा स्टोन बोल्डर से पिचिंग का कार्य कराया गया है।

उक्त कार्य हो जाने नौगढ़ बस्ती मुख्य मार्ग के साथ-साथ तनेजवा टिकरिया एवं कोयरा आदि गांवो को सुरक्षा प्रदान होगी। इसके साथ ही विगत वर्ष में लखनापार-बैदौला तटबन्ध के ग्राम भुतहिया के पास तटन्ध की सुरक्षा हेतु कराये गये कार्य का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिया कि बन्धो के रैट होल भरवा लें।

बन्धो की मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कर ले जिससे बाढ़ के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि कही भी किसी भी प्रकार समस्या हो तो उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षा के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड आर0के0 नेहरा, सहायक अभियन्ता वैभव पाण्डेय, अभिजीत सिंह, संजय कुमार, मुनीव कुमार आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी