• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सिद्धार्थ नगर बीएसए सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से माफी मांगे- के पी सिंह

Posted on: Sat, 11, Dec 2021 8:53 AM (IST)
सिद्धार्थ नगर बीएसए सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से माफी मांगे- के पी सिंह

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। बीएसए सिद्धार्थ नगर द्वारा पत्रकार के साथ प्रयोग की गई अभद्र भाषा और उसका ऑडियो वायरल होने के बाद जिले के पत्रकारों में काफी आक्रोश है। इस सम्बन्ध में डुमरियागंज में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बैठक कर बीएसए के इस कृत्य की निंदा करते हुए सार्वजनिक रूप से पत्रकार से आरोपी अधिकारी द्वारा माफी मांगने और उसे बर्खास्त किए जाने की मांग शासन से की गई है।

साथ ही चेतावनी दी गई कि 24 घंटे के अंदर आरोपी अधिकारी ने पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी और उन्हें बर्खास्त न किया गया तो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जाएगा। डुमरियागंज स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा पत्रकारों को लेकर की प्रयोग गई अभद्र भाषा और आपत्तिजनक टिप्पणी निंदनीय है उन्हें सर्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। उन्हें पद से वर्खास्त किया जाए।

प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल हाशिम रिजवी ने कहा कि बीएसए द्वारा विद्यालयों से अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकारों को ही धमकाना, उनके विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करना उनकी कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है। उनके विरुद्ध कारवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई न की गई तो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बस्ती मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव ने कहा कि अपने विभाग की कमियों और भ्रष्टाचार पर नजर डालने के बजाय पत्रकारों को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना बर्दाश्त से बाहर है। इस बैठक में भूपेंद्र सिंह, मोहम्मद नईम, राजेश यादव, विक्रांत श्रीवास्तव, मेहंदी रिजवी, वसीम अकरम, सोहेल अहमद, पीडी दुबे, शैलेश पांडेय, मिथलेश आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।