• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रायबरेली में खुलेंगे सैलून, शर्ते लागू

Posted on: Thu, 28, May 2020 9:44 AM (IST)
रायबरेली में खुलेंगे सैलून, शर्ते लागू

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली की डीएम शुभ्रा सक्सेना के दफ्तर से बुधवार शाम एक आदेश जारी कर किया गया जिसमें हेयर कटिंग सैलून की शॉप को खोलने का आदेश दिया गया। आदेश के अंर्तगत संक्रमण से बचाव के सारे नियम सभी को पालन करना अनिवार्य होगा। आज रायबरेली में जहां संक्रमितों की संख्या फिर से 20 पार गई है।

एक दिन में 2 अथवा 3 केस सामने निकल कर आ रहे है। ऐसे में आम जनमानस को अपने और अपने परिवार के हित में स्वयं सतर्क और जागरूक बनना पड़ेगा। नाई की दुकान का आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि दुकान में 1 से अधिक प्रतीक्षारत नही होना चाहिए, सैनिटाइजर होना अनिवार्य है, अस्तुरे अर्थात जो भी उपकरण प्रयोग किये जायें उन्हें पहले गर्म गामी से धुला जाएगा और सैनिटाइज किया जाएगा इन नियमो का उल्लंघन करने वालो पर महामारी नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। मीडिया दस्तक ने शहर के कुछ प्रतिष्ठित नागरिकों और जनता का रुख जानना चाहा तो उनका मूड कुछ अलग ही दिखा, तमाम लोगो का कहना था कि जब सब कुछ खुलना ही है तो लाकडाउन कैसा फिर? एक ओर रोज नए मरीज निकल कर सामने आ रहे है वही दूसरी ओर रोज संक्रमण को बढ़ावा देने वाले आदेश। खैर चतुर लोग यह समझ चुके है कि अब अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा शरीब खरीदते, बेंचते 2 गिरफ्तार जानिये लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे 44 डिग्री पार हुआ जिले का तापमान, गर्मी से लोगो का हाल बेहाल Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी