• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रधान ममता राय ने किया पौधरोपण

Posted on: Sun, 05, Jan 2020 7:37 PM (IST)
प्रधान ममता राय ने किया पौधरोपण

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधीपुरम गाजीपुर के फार्मेसी कालेज के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पंचायत परिषद की जिलाध्यक्ष एवम करिमुद्दीनपुर की ग्राम प्रधान ममता राय एवम पूर्वान्चल के प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज डाक्टर सानंन्द सिंह. सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के काउन्सलर दिग्विजय उपाध्याय. अवधेश जी के साथ मौलश्री का पौधा लगाया गया।

ग्राम प्रधान ममता राय ने सर्व प्रथम सत्यदेव कालेज परिसर मे विराजमान ब्रहम बाबा एवम सैय्यद बाबा का दर्शन पूजन किया उसके पश्चात सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। ममता राय ने इस अवसर पर कहा डाक्टर सानन्द सिंह के सौजन्य से पौधारोपण. साईकिल यात्रा समेत जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे वह सभी कार्यक्रम अनुकरणीय है। पौधारोपण और पेंड पौधों की सुरक्षा करना तो सभी के लिए अनिवार्य है। बढती जनसंख्या और तेजी से बढते प्रदूषण से मानव जीवन पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। चाहे वह ध्वनि प्रदूषण हो वायु प्रदूषण हो. मृदा प्रदूषण हो या जल प्रदूषण हो। इन सबसे बचाव का प्रमुख रास्ता है पर्यावरण संरक्षण।

हम नव वर्ष में यह संकल्प लें की हर समय पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखते हुवे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करेंगे उन्हे संरक्षण प्रदान कर उनकी सुरक्षा करेंगे। अपने आस पास की स्वच्छता पर ध्यान देंगे। नदी एवम तालाब के जल में हम यैसा कुछ नहीं करेंगे जिससे जल प्रदूषण हो। जनपद का हर नागरिक अपना नैतिक कर्तव्य समझ कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होकर वर्ष में कम से कम एक पौधा निश्चित रूप से लगा कर उसकी थोडी सी देखभाल कर दे तो गाजीपुर की स्थिति बदल सकती है। इस अवसर पर अवधेश जी.दिग्विजय उपाध्याय. राम जी गिरी. विवेक राय. उर्वशी राय. वैष्णवी राय. शाम्भवी राय. एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड