• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

तालाब में मिला सिंर कंकाल, इलाके में सनसनी

Posted on: Wed, 16, Oct 2019 7:01 PM (IST)
तालाब में मिला सिंर कंकाल, इलाके में सनसनी

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुसमुन्दी थाने हाड़ी ग्राम इलाके में कोंग्रेस दिघी नामक तालाब में इंसान के सर का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों बेरियल ग्राम पंच्यात के हाडिग्राम इलाका में ब्रिटिस जमाने के एक तालाब जिसका नाम कोंग्रेस है का खनन किया जा रहा था तभी हाडिग्राम की रहनेवाली मुंगली मुर्मू मछली पकड़ने वहा गई।

जब वह उस तलब में मछली पकड़ रही थी तभी कंकाल से उसका पैर टकराया। उसने कंकाल को निकाला, और पेड़ में बांध दिया। कुछ घंटो बाद कुसमुन्दी ठाणे की पोलिस वहा पहुची और छानबीन में जुट गई। कंकाल को परीक्षण के लिए बालुर्घाट जिला अस्पताल भेज दिया है। मुंगली मुर्मू ने बताया की तालब में मछली पकड़ने के दौरान पैर में लगा तो मैंने उसे निकल पेड़ में बांध कर रख दिया। ठाणे के प्रभारी मानवेन्द्र साहा ने बताया की एक आदमी के सर जैसा ही कंकाल मिला है जांच के लिए भेजा गया है हम लोग छानबीन कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री पहले सात फेरों की गारण्टी पूरी करें नरेन्द्र मोदी- डा. शीला शर्मा बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन रोटरी विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था : सुनील बंसल भाजपा के हरीश द्विवेदी ने किया नामाकंन, लम्बा जुलूस निकालकर दिखाई ताकत