• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वसूली के चक्कर में गयी सिपाही की जान

Posted on: Tue, 02, Jul 2019 6:08 PM (IST)
वसूली के चक्कर में गयी सिपाही की जान

प्रयागराजः यमुनापार के नैनी कोतवाली अंतर्गत मामा भांजा तालाब पुलिस चौकी के समीप प्रयागराज-रीवा मार्ग पर सोमवार भोर में तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने दो सिपाहियों समेत तीन लोगों को रौंद दिया। ट्रक चालक ने वाहन तेज चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मारा। इस हादसे में एक सिपाही समेत दो की मौत हो गई।

दूसरा सिपाही गंभीर रूप से घायल है। उसे शहर स्थित प्रीति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने दो शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। घटना का कारण पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली किया जाना बताया जा रहा है। नैनी कोतवाली में विगत डेढ़ वर्षो से तैनात सिपाही नारायण सिंह (35) और बृजेश कुमार यादव (40) मामा भांजा तालाब पुलिस चौकी पर रात्रि ड्यूटी पर थे। इसी दौरान सोमवार की भोर वह दोनों मामा भांजा स्थित विमल साहू के दुकान पर चाय पीने के लिए खड़े थे।

रीवा रोड की ओर से तेज रफ्तार में सीमेंट लाद कर आ रही ट्रक ने सिपाहियों को रौंदते हुए कई वाहनों को अपनी चपेट में लिया। जिसमें सिपाही नारायण सिंह एवं घूरपुर निवासी वसीम अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वहां मौजूद दूसरा सिपाही बृजेश यादव ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सिपाही नारायण सिंह को घसीटते हुए 500 मीटर से ज्यादा दूर लेकर चला गया। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी को खड़ी करके वहां से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही बृजेश यादव को इलाज के लिए शहर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। इंस्पेक्टर नैनी वीके सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घायल सिपाही का इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नैनी के मामा भांजा तालाब के पास ट्रको से रोज वसूली होती है। वसूली के चक्कर में यहां पहले भी सिपाही की मौत हो चुकी है। लोगों ने बताया कि आज भी वसूली के चक्कर में ये दुर्घटना हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।