• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीन सौ बीघा गेहूं की फसल जली

Posted on: Sun, 14, Apr 2019 10:33 PM (IST)
तीन सौ बीघा गेहूं की फसल जली

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के सलोन तहसील अंतर्गत परसदेपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खेत में आग लग जाने से लगभग 300 बीघा गेंहू की फसल जलकर रख हो गई। दमकल कर्मियो ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पर तब तक सब जलकर राख हो गया। मिली जानकारी अनुसार आग अटावां गांव से लगी और देखते ही देखते सराय दूला पूरे पण्डित जगतपुर गोपालीपुर के किसानो के लगभग 300 बीघा गेंहू अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि लोग नजदीक जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे। किसी तरह हिम्मत जुटाते हुए पानी, मिटटी व डाल की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास किया पर आग के आगे किसी की नही चली।

दमकल कर्मी व ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाये तब तक सब जलकर राख हो गया। बची तो सिर्फ राख ही राख। तीन गांव के किसानो के लगभग 300 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसानों के घर मातम पसर गया। सलोन एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुचे। तीन गावो के किसानो के लगभग 300 बीघे गेंहू के खेत जले है। पूरी राजस्व टीम को लगा दिया गया है। नुकसान का आकलन कर जल्द ही किसानो को मुआवजा दिया जायेगा




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म