• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह ने भरा परचा

Posted on: Mon, 15, Apr 2019 10:28 PM (IST)
भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह ने भरा परचा

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) सोनिया गांधी को चुनौती देते हुए, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने आज रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने चार सेट में डिप्टी सीएम की मौजूदगी में अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन से पहले रोड शो करके दिनेश ने अपनी ताकत का अहसास कराया।

रोड शो की शुरुआत सुपर मार्केट से हुई। हाथी पार्क, कचेहरी रोड होते हुए रोड शो डिग्री कालेज पहुंचा। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और दिनेश प्रताप सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। रोड शो के बाद दिनेश प्रताप सिंह ने आज चार सेट में अपना पर्चा दाखिल कर दिया। दिनेश सिंह के प्रस्तावको में गिरीश नारायण पांडेय, बछरावां विधायक राम नरेश रावत, दिलीप कुमार और गंगा प्रसाद रहे। नामांकन के बाद भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी जीत का दावा किया। आपको यह भी अवगत करा दे कि दिनेश पौने तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक है।

दिनेश नामांकन में दाखिल एफिडेविट के अनुसार दिनेश प्रताप सिंह की कुल चल और अचल सम्पति लगभग पौने तीन करोड़ है। दिनेश की कुल चल संपत्ति 1,39,34,980.32 रुपये जबकि अचल सम्पतियों का कुल मूल्य 1,40,00000.00 रुपये है। दिनेश के एफिडेविट के अनुसार उनके पास पांच लाख का कैश है जबकि उनकी पत्नी के पास तीन लाख चालीस हजार कैश है। दिनेश प्रताप सिंह के पास तीन लाख मूल्य और पत्नी के पास 14 लाख मूल्य की जूलरी है। दिनेश के पास एक टाटा सफारी और एक टोयोटा फार्चूनर गाड़िया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 में दिनेश ने अपनी वार्षिक आय करीब 15 लाख के आसपास दिखाई है जबकि पत्नी की आय तीन लाख 36 हजार है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।