• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

धूमधाम से मना ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्यव

Posted on: Tue, 02, Apr 2019 8:16 AM (IST)
धूमधाम से मना ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्यव

भांवरकोल, गाजीपुरः (अजय कुमार यादव) क्षेत्र के ग्राम अवथही स्थित ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य ओ पी राय ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत बच्चो ने गणेश स्तुति से की।

इसके बाद वेलकम आल ऑफ यू गाने गाकर आगंतुकों का स्वागत किया। आज है संडे हॉलिडे गीत पर डांस कर बच्चो ने दिखाया कि कितना महत्वपूर्ण है उनके लिए रविवार की छुट्टी। इसके बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चो ने भारत के सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखाई। मौलिक अधिकारों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक किया। बच्चियों ने राजस्थानी गीत झूमर झूमर बाजे पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर किया। मिडिल वर्ग के छात्रों ने कितना मुश्किल है ये जालिम जमाना कव्वाली प्रस्तुत कर अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद बच्चो ने चोट बच्चा जानकर हमको ना समझाना रे, एरोबिक डांस, योगा, यूनिटी ऑफ डाइवर्सिटी पर डांस और मतदान के लिये जागरूक करने के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही पायी। अतिथियों का स्वागत निदेशक भानु प्रताप राय। अंत में आए हुए सभी आंगतुकों का आभार प्रबंधक निदेशक इन्द्रसेन राय।और संचालन ज्योति शर्मा ने किया।इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य संतोष राय सदानंद राय दरोगा राय दिवाकर राय विनोद राय मानस मणि राय संजय राय प्रवीण पांडेय आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।