• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

हिरणों पर कहर बनकर टूटे शिकारी

Posted on: Fri, 18, May 2018 11:25 PM (IST)
हिरणों पर कहर बनकर टूटे शिकारी

श्री गंगानगरः (विनोद सोखल) दिन दहाड़े गाड़ी में हथियारों से लेंस होकर वन क्षेत्र पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गोलूवाला की रोही केवला वाली में शिकारियों ने बिना किसी भय के वन्यजीवों पर कहर बरपाया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कल शाम 4-5 बजे के बीच सफेद रंग की महिंद्रा थार गाड़ी में हथियार से लेंस सवार होकर आये लोगों ने केवला वाली रोही के बारानी इलाके में आये और पूजा ईंट भट्टे के सामने करीबन 1 मुरब्बा दूरी पर हिरणों के झुण्ड पर करीबन 2 या 3 फायर कर 1 हिरण का शिकार किया। हिरण को मृत अवस्था में छोड़कर भट्टे के पीछे बारानी इलाके में चले गए और वहां पर जाकर हिरणों के झुण्ड पर करीबन 7-8 राउंड गोलियां चला कर शिकार किया।

यह सब अपनी आखों से देख कर किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि संजय डेलू को दी। सूचना मिलने पर संजय डेलू और अमरपाल आदि साथियो के साथ तुरन्त पहले मृत हिरण के पास पहुँचे। तब तक शिकारी दूसरी जगह से मारे गए 2-3 हिरणो को उठा कर पहले वाले हिरण को उठाने आये तब तक मौक़े पर इकट्ठा लोगों को देख कर वापस भागने लगे। संजय डेलू अमरपाल गढ़वाल कपिल उलानिया राकेश राहुल मेघवाल लिछीराम नाथ आदि अन्य लोगो ने बाइक और गाड़ियों से उनका पीछा किया लेकिन शिकारी भागने में कामयाब रहे। तब तक पुलिस भी मौके पर आ गयी और पूछताछ के बाद मृत हिरण को पोस्टमार्टम हेतु थाना में ले आई।

सुबह सूचना मिलने पर महावीर धारणियां गोलुवाले थाने में पहुंचे व पुलिस विभाग, वन विभाग व जीव प्रेमियों की मौजूदगी में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जिसमें गोली के छर्रे मादा हिरण के सर में बरामद हुए। पोस्टमार्टम स्थल पर ही मादा हिरण का अंतिम संस्कार कर दिया। वन विभाग की टीम के को साथ लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर रिपोर्ट बनाई गई। मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि यहां पर देर सवेरे वन्य जीवों का शिकार होता रहता है लेकिन दिन-दहाड़े शिकार का यह पहला मामला है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़