• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रिसेप्शन में दिखे विक्रम कोठारी, बैंकों को चूना लगाने का है आरोप

Posted on: Mon, 19, Feb 2018 10:52 AM (IST)
रिसेप्शन में दिखे विक्रम कोठारी, बैंकों को चूना लगाने का है आरोप

कानपुरः रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर कई बैंकों को 500 करोड़ से ज़्यादा का चूना लगाने का आरोप है। मीडिया में विक्रम कोठारी के विदेश भागने की ख़बरें आ रही थीं. लेकिन रविवार को वो कानपुर में एक रिसेप्शन में दिखे।

ख़ास बात ये है कि इस रिसेप्शन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम, बिहार के डिप्टी सीएम भी मौजूद थे. हालांकि विक्रम कोठारी सीएम योगी के आने से पहले ही वहां से निकल गए थे। बता दें कि हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के बाद एक और कारोबारी विक्रम कोठारी पर विभिन्न बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाकर कथित तौर पर विदेश भागने के आरोप लगे थे. कोठारी रोटोमैक पेन कंपनी के प्रवर्तक हैं. सूत्रों के मुताबिक कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक बैंकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।