• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नकलविहीन परीक्षा कराने का डीएम ने दिया निर्देश

Posted on: Sun, 04, Feb 2018 11:02 PM (IST)
नकलविहीन परीक्षा कराने का डीएम ने दिया निर्देश

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) बोर्ड परीक्षा की शुचिता को हर परिस्थिति में बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 14 सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट एवं 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं। 06 उडन दस्ते का गठन भी जनपद स्तर पर किया गया है जो लगातार पूरे जनपद में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न करायेंगे।

जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त 18 संवेदनशील तथा 05 अति संवेदनशील कुल 23 परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है जो परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर निगरानी करने के साथ ही प्रत्येक पाली की रिर्पोट उपलब्ध कराते हुए नकल विहीन परीक्षा सम्पादित करायेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंशा है कि परीक्षा नकल विहीन माहौल में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह का सम्भव प्रयास करेगा। उन्होनें केन्द्र व्यस्थापक को निर्देश दिये गये है कि परीक्षा केन्द्र के बाहर एक स्ट्रांग रूम की व्यवस्था कर छात्र, छात्राओं के मोबाइल, पर्स, बैग व अन्य सामाग्री परीक्षा शुरू होने के पूर्व जमा कराकर उसे लॉक कर उसकी चाभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने पास रखेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।