• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ट्रक चुराकर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा

Posted on: Tue, 06, Feb 2018 9:04 AM (IST)
ट्रक चुराकर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) एक शातिर ने ट्रक को माल समेत चोरी करने का प्रयास किया। चोरी किये गये ट्रक को लेकर वह एक घंटे में गोण्डा तक पहुंच गया। आखिर वह पुलिस की जाल में फंस गया। पुलिस ने उसे ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर दिल्ली में नाबालिग के साथ रेप का भी आरोप है। पुलिस उसे जेल भेज रही है। उन्होंने बताया कि पूराकलन्दर थाना में 3 फरवरी को अनूप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम भदरसा बाबूसाव का पुरवा ने 2 लाख के कोयले समेत ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।

जिसको लेकर सभी थानो को सक्रिय किया गया था। सभी सम्भावित स्थानां की निगरानी की जा रही थी। अंत में अभियुक्त मनीष निषाद पुत्र मंगल निषाद निवासी कल्याण भदरसा थाना पूराकलन्दर को ट्रक के साथ पकड़ लिया गया। अभियुक्त का साथी सत्यनारायण पाण्डेय मौका पाकर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ट्रक पर दो लाख का कोयला लदा था। मनीष को पता था कि कोयला कहां बिकता है। जिसके लिए उसे ट्रक की चोरी की थी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ट्रक बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये बतौर ईनाम देने की घोषणा किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।