• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तौफीक हत्याकांड का खुलासा तीन इनामी शूटर सहित पांच गिरफ्तार

Posted on: Wed, 20, Sep 2017 8:20 AM (IST)
तौफीक हत्याकांड का खुलासा तीन इनामी शूटर सहित पांच गिरफ्तार

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) कमरौली थाना क्षेत्र में 6 सितम्बर को हुये तौफीक हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उक्त मामले में जनपद पुलिस ने तीन इनामी शूटर सहित 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है और अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अमेठी के प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल में मीडिया के सामने पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त आला कत्ल व प्रयुक्त सामग्री के साथ पांच हजार के इनामी शूटर सहित 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए घटना में प्रयुक्त 315 बोर पिस्टल एवं 1 32 बोर पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। तौफीक इंडो गल्फ में काम करते थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अमेठी पूनम सिंह ने कड़े निर्देश दिए थे और घटना स्थल का दौरा भी किया था। उक्त मामले में थानाध्यक्ष बब्बू लाल मिश्रा को तत्काल प्रभाव से थाने से हटा दिया गया था और घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था। थानाध्यक्ष कमरौली एवं एवं क्राइम ब्रांच के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर मंगरौरा मलांव संपर्क मार्ग पर एनएच 56 राजमार्ग पर गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना में महफूज पुत्र हारुन निवासी अलाहर थाना जगदीशपुर अफसर सुत इमाम अली निवासी थौरी मोईन पुत्र सफीक निवासी पूरे ठकुराइन सत्तार पुत्र सहजाद निवासी कटोरा को मय दो अदद 315 बोर तमंचा एवं चार अदद जिंदा कारतूस एवं एक अदद 32 बोर तमंचा एवं 2 अदद जिंदा कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मुलजिमों के खिलाफ थाना कमरौली में आर्म्स एक्ट एवं धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्तों को पुलिसें ने आज जेल भेज दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।