• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

स्माइल टीम को मिला चाइल्ड लेबर

Posted on: Sat, 17, Jun 2017 3:33 PM (IST)
स्माइल टीम को मिला चाइल्ड लेबर

रूद्रपुरः (कुंदन शर्मा) थाना कुण्डा काशीपुर से आपरेशन स्माइल टीम द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 ऊधम सिंह नगर को लावारिस हालत में एक नेपाल मूल के बच्चे के मिलने की सूचना दी गई। कार्यवाही करतें हुए सर्वप्रथम चाइल्डलाइन टीम की समन्वयक गरिमा को थाना कुण्डा काशीपुर स्माइल आपरेशन टीम के पास भेजा गया जहॉ बच्चें द्वारा अपना नाम जीवन उम्र 9 वर्ष (नेपाल) बताया गया। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग के बाद कुंडा पुलिस के द्वारा चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया। चाइल्ड लाइन टीम बच्चें को लेकर मैजिक वाहन से काशीपुर आ रहे थे तभी रास्ते में कार से आये एक परिवार द्वारा वाहन को रोक कर कहा गया कि यह बच्चा हमारे घर रहता है आप कहा लेकर जा रहे है उनको देखकर बच्चा डर गया व रोने लगा।

इसी दौरान कुण्डा थाने से सब इस्पेंक्टर नेतराम जी अचानक वहा पहॅुच गये जिसके बाद वह सभी लोगो को थाने ले गये। थाने में पुलिस की पूछताछ में उपरोक्त परिवार द्वारा बताया गया कि एक नेपाली परिवार मेरे घर पर कार्य करता है वही इस बच्चे को नेपाल से लेकर आये थे जो मेरे घर पर रहकर कार्य कर रहा था और आज अचानक लापता हो गया। पुलिस द्वारा नेपाली परिवार को बुलाकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा सही जानकारी न देकर भ्रमित करने का प्रयास किया गया। जानकारी दी गई कि बच्चें को उनके पिता नेपाल से लेकर आये थे व बच्चे के पिता का नाम श्रीराम सिंह ,माता गीता, पता ग्राम चन्नावारी है और माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। जबकि बच्चे द्वारा बताया गया कि माता पिता जीवित है और वह नेपाल में मजदूरी करते है।

टीम द्वारा इसकी समस्त जानकारी चाइल्ड लाइन परियोजना निदेशक जया मिश्रा जी को पुनः दी गई। सुश्री मिश्रा द्वारा तत्काल नेपाल में कार्यरत् माइती नेपाल संस्था के द्वारा बच्चें के परिजनो व घर की जानकारी तसदीक करायी गई जो गलत पायी गयी। ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे को नेपाल से बाल श्रम के लिए लाया गया हैं। जिस हेतु चाइल्ड लाइन 1098 ऊधम सिंह नगर द्वारा विषय की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी से जॉच की मॉग की है। आज भी बच्चों को नेपाल से बालश्रम के लिए लाया जा रहा है बालश्रम अपराध है अतः बच्चें को लाने वाले व बालश्रम कराने वाले परिवार पर उपरोक्त मामले में जॉचकर कार्यवाही की जानी चाहिये।

चाइल्ड लाइन की परियोजना निदेशक जया मिश्रा के द्वारा चाइल्ड लाइन ऑफिस में मिलकर बच्चे की काउंसलिंग कर बच्चे से उसके परिजनो व घर का सही पता जानने की कोशिश की गई। बच्चे के द्वारा नेपाली भाषा बोलने की वजह से बच्चे की बात समझ न आने के कारण परियोजना निदेशक जया मिश्रा के द्वारा माइती नेपाल की समन्वयक माहेश्वरी से बात करायी गइ्र्र जिसके बाद बच्चे के द्वारा बताये गये पते व परिजनों की पुनः तसदीक कराई गई जिसमे बच्चे के माता पिता की जानकारी मिल गई। वही कुंडा थाना काशीपुर स्माईल टीम के द्वारा भी बच्चे के माता पिता की सही जुटा ली गई। इस मामले की समस्त जानकारी नेपाल पुलिस को भी दे दी गई है। बच्चे के पिता का नाम ओमराज है और वह ग्राम सुरखेत थाना बांगीसिमल नेपाल का रहने वाला है। बताया गया। कल 17 जून 2017 को बच्चे के माता पिता बच्चें को लेने चाइल्ड लाइन ऑिॅफस रुद्रपुर पहॅुचेगें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल