• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पकड़े गये हाईटेक नकलमाफिया

Posted on: Mon, 09, Jan 2017 10:10 PM (IST)
पकड़े गये हाईटेक नकलमाफिया

इलाहाबाद: (प्रिंस श्रीवास्तव) बेखौफ नकल माफिया हाईकोर्ट की आरओ परीक्षा में भी खेल करने से बाज नहीं आए। गत 18 दिसंबर को एआरओ परीक्षा में पर्चा आउट कराते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद भी इनके हौसले पस्त नहीं हुए। बल्कि इस बार नया गेम प्लान कर लिया। चहेतों को नकल कराने के लिए रविवार को आयोजित आरओ परीक्षा में गैंग के सदस्यों को इनविजलेटर बनाकर भेज दिया। लेकिन इस बार भी इन्हें मात खानी पड़ी। शहर के कटरा स्थित एक परीक्षा केंद्र पर दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया। इसके बाद तेजी दिखाते हुए एसटीएफ, क्राइम ब्रांच व जीआरपी ने संयुक्त रूप से 16 अन्य सदस्यों को धर दबोचा। हालांकि पुलिस ने देररात तक मामले का खुलासा करने से बचती रही।

हाईकोर्ट आरओ परीक्षा रविवार को विभिन्न सेंटर्स पर दोपहर बारह बजे से होनी थी। इसमें शामिल होने के लिए हजारों अभ्यर्थी पहुंचे थे। सेंटर्स पर पुलिस का सख्त पहरा था। इसी बीच कटरा स्थित एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले दो युवक पहुंचे। स्कूल कर्मचारियों की पूछताछ में युवकों ने कहा कि इनविजलेटर के रूप में उनकी ड्यूटी लगी है। शक होने पर स्कूल कर्मचारियों ने एलआईयू व पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ चतुर्थ बृजनंदन राय पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। पूछताछ में युवक सीओ को लोकल एड्रेस ठीक से नहीं बता पाए। इसके बाद पुलिस ने टाइट किया तो सारा खेल पता चल गया।

पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम विजय कुमार पासवान निवासी दरभंगा व दूसरे ने विरेन्द्र कुमार मण्डल निवासी धौरिया बताया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए युवकों ने तेलियरगंज में रहने वाले संजय उर्फ बंटी नामक व्यक्ति का नाम बताया है। दोनों युवकों से इतनी जानकारी हाथ लगने के बाद एसटीएफ, क्राइम ब्रांच एक्शन में आ गयी। जीआरपी की भी मदद ली गयी। दोनों युवकों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अलग- अलग जगह छापेमारी कर 16 अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के पास से परीक्षा संबंधी कई सामाग्री बरामद हुई है। पुलिस देर रात तक मास्टर माइंड की तलाश में जुटी रही।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।