• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अवैध निर्माण के पीछे माटी रकम काट रहा है बनारस प्राधिकरण

Posted on: Fri, 04, Nov 2016 9:11 AM (IST)
अवैध निर्माण के पीछे माटी रकम काट रहा है बनारस प्राधिकरण

वाराणसी: प्रतिबंध के बावजूद गंगा किनारे 200 मीटर के दायरे में कई भवनों के एक साथ निर्माण हो रहे हैं। लोकल थाने की पुलिस और विभागीय मिलीभगत से वर्षो पुराने निर्माण को ध्वस्त करके नया रुप दिया जा रहा है।

और तो और 60/40 के अग्रीमेंट करा करके बकायदा फ्लैट सिस्टम के जरिये लाखों रुपए में उन्हे बेचा जा रहा हैं। खबर है कि सम्पत्ति ट्रस्ट है।

मामले में लिप्त लोगों को कोई डर नही है क्योंकि इनके साथ मिला होता है सरकारी विभाग जो मोटी रकम लेकर अवैध निर्माण करवाते हैं। यह सारी जानकारी विभाग को होते हुए भी कारवाई नही हो रही है।

दशाश्वमेद घाट के कई ऐसे मोहल्ले हैं जैसे कि मीर घाट, बंगाली टोला, भूतेश्वर गली, अगस्त कुंडा, गणेश और अन्य क्षेत्र हैं जैसे कि मणिकर्णिका घाट, केदार घाट, हरिश्चंद्र घाट, इन सभी मोहल्लों में गंगा किनारे अवैध निर्माण जोरों पर चल रहा है। विभाग पूरी तरीके से मौन है। .




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।