• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

सरदार की जयंती पर रैली असरदार

Posted on: Tue, 01, Nov 2016 7:49 PM (IST)
सरदार की जयंती पर रैली असरदार

दक्षिण दिनाजपुर (लक्ष्मी शर्मा): भारत बंग्लादेश के दक्षिण दिनाजपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति मे 183 बीएन बीएसएफ पतिराम जोत के जवानो ने मुख्य कार्यालय से बाईक रैली निकाली जिसमें करीब 500से भी अधिक जवानो ने बढचढ़कर हिस्सा लिया। यह बाईक रैली पतिराम से निकलकर त्रीमोहीनी होते हुए हिली सीमा पर खत्म हुई। 183 बटालियन के सीओ टी नरसिम्हा रेड्डी ने बताया कि हम देश की सीमाओं.की रखवाली करते हैं इसके साथ ही हमारा दायित्व है कि देश के युवाओ में अनेकता मे एकता के बीज को प्रत्यारोपित करें जिससे उनके मन में भी देश भक्ति की भावना जागृत हो और ऊनकी सोच से देश के विकाश और रक्षा को बल मिले। सरदार बल्लभ भाई पटेल हमरे देश की शान थे और उनके आदर्श को अपने जीवन.में उतार कर भारत को एक नई उंचाईयों पर पहुंचाए। इसमें. बीएसएफ के अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी मैजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म