• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बैठक हुई

Posted on: Thu, 26, May 2016 8:47 PM (IST)

प्रतापगढ़: (सूचना विभाग) जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्ष सिंह की अध्यक्षता में षिविर कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम सबको शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बारे में अद्यतन प्राप्त आदेषों को बताया गया। जनपद में 223 नये राषन के कोटे की दुकानों का चयन अवषेष है। इसके बारे में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देषित किया कि प्रत्येक ग्राम सभा में खुली बैठक में कोटेदार का चयन तथा पात्र गृहस्थियों का चयन करना है। सूची के अनुसार सत्यापन मेें यदि कोई अपात्र पाया जाता है तो उसको निरस्त भी कर सकते है। एक नोडल आफिसर प्रत्येक ग्रामसभा में नामित होगा जो खुली बैठक में उपस्थित रहेगा। प्रत्येक तहसील में दो क्लस्टरवार बैठक प्रतिदिन होगी, प्रत्येक ग्रामसभा में बैठक एवं उसकी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी होगी। इसमें जहां तक है पुलिस व्यवस्था एवं मजिस्टेªट स्तर के अधिकारी की भी उपस्थिति अवष्य रहेगी। अन्त्योदय योजना के बारे मेें बताया गया कि 74190 परिवार है, जिनको लाल कार्ड जारी हो रहा है।

पात्र गृहस्थियाॅ 370452 परिवार है। प्रत्येक तहसील में 31 मई तक ऐसे भी कोटेदार का चयन किया जाय जो अनियमितता किये हो उनके विरूद्ध 3/7 की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी स्वयं जाकर रेण्डम चेकिंग अपात्रों के चयन की जांच करेगें। निर्देषित किया गया कि आपूर्ति विभाग पात्रों की सूची सभी खण्ड विकास अधिकारियों के पास तुरन्त भेज दें ताकि उसके अनुसार खुली बैठक मेें सत्यापन कर पात्र या अपात्रों की जांच कर सके।

यह कार्य 30 जून 2016 के पूर्व निष्चित रूप से पूर्ण कर लेना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला मजिस्टेªट (वि0/रा0) पुनीत शुक्ल, अपर जिलाधिकार (भू0रा0) राम सिंह वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिला मजिस्टेªट रानीगंज विनीत उपाध्याय, उपजिला मजिस्टेªट कुण्डा जे0पी0 मिश्र, उपजिला मजिस्टेªट लालगंज वाई0बी0 सिंह, तहसीलदार सदर चन्द्रेष बहादुर सिंह, तहसीलदार पट्टी, सतीष मिश्र क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी प्रतिनिधि जिला पूर्ति अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी