• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का हुआ निस्तारण

Posted on: Wed, 21, Oct 2015 6:53 PM (IST)

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को वी0सी0 के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों से समाधान पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया उन्होंने जनपदों से प्राप्त शिकायतों के संबंध मे शिकायत कर्ताओं से फोन पर वार्ता कर वी0सी0 के माध्यम से प्रत्येक जिला मुख्यालय मे वी0सी0 रूम मे उपस्थित शिकायत कर्ताओं से भी वार्ता करते हुए विस्तार पूर्वक उनकी शिकायतें सुनने के साथ ही संबंधित विभागों द्वारा कि गयी कारवाई से भी जानकारी ली जिस पर शिकायत कर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता कर विभागों द्वारा किये गये समाधानों से संतुष्टि की बात जाहिर की।

जनपद पिथौरागढ़ के अर्जुन द्वारा बेरीनाग के कोटेश्वर मंदिर हेतु पूर्व मे पर्यटन विभाग की ओर से निर्मित किये गये 6 फीट चैड़ाई के संपर्क पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत के साथ ही उसकी शीघ्र मरम्मत किये जाने हेतु आवेदन पोर्टल के माध्यम से दर्ज किया गया था उक्त संबंध मे मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित शिकायतकर्ता से फोन मे भी वार्ता कर उक्त संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी ली उक्त शिकायत के संबंध में जिलाधिकारी सुशील कुमार ने वी0सी0 के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में तैयार किये गये उक्त पैदल सी0सी0 मार्ग मे छोटे वाहन को ले जाने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है उक्त संबंध मे मुख्यमंत्री ने लो0नि0वि0 बेरीनाग खण्ड को शीघ्र ही उक्त मार्ग को पर्यटन विभाग से हस्तांतरण करने के निर्देश देते हुए शीघ्र ही उक्त मार्ग की मरम्मत आदि हेतु प्रस्ताव शीघ्र ही शासन को भेजने के निर्देश दिये।

पोर्टल के माध्यम से जनपद की ओर से दूसरी शिकायत विक्रान्त पुनेड़ा निवासी सिमलगैर द्वारा पिथौरागढ़ नगर के नजदीक चण्डाक मे देवदार के 6 पेड़ निजी भूमि मे तथा 7 पेड़ सरकारी भूमि मे सुखाये जाने की शिकायत दर्ज की गयी थी उक्त संबंध मे मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिये की चण्डाक क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र भी है इस प्रकार देवदार के पेड़ सूखाया जाना एक गम्भीर प्रकरण है इस हेतु 15 दिन के भीतर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राजस्व भूमि मे तथा वन विभाग की ओर से निजी भूमि मे सुखाये गये पेड़ो की जाॅच कर इस गम्भीर अपराध में लिप्त व्यक्तिओं को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर कारवाई करें उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये की जनपदस्तर पर पेड़ों को सूखाये जाने व अवैध कटान कि शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए संबंधित के खिलाफ प्राथामिक दर्ज करते हुए त्वरित कार्यवाही की जाय इसके अतिरिक्त उन्होंने चण्डाक क्षेत्र मे देवदार के वृक्षों को बचाने हेतु तारबाड़ किये जाने की भी कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने वी0सी0 के माध्यम से कहा की देवभूमि सेवा केंद्र के बारे मे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि जनता को इसका अधिकाधिक लाभ मिल सकें। वी0सी0 मे प्रमुख सचिव ओम प्रकाश, डा0 उमाकांत पवार, सचिव विनोद शर्मा, सचिव शैलेष बगौली, अन्य अधिकारी उपस्थित थे जनपद पिथौरागढ़ से जिलाधिकारी सुशील कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रंशात आर्या, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व शिकायतकर्ता उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।