• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

झांसी में 50 फिट ऊंची टंकी से कूद गई 12 वीं की छात्रा

Posted on: Tue, 26, Mar 2024 5:12 PM (IST)
झांसी में 50 फिट ऊंची टंकी से कूद गई 12 वीं की छात्रा

यूपी डेस्कः झांसी में 12 वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। होली के दिन उसकी 4 सहेलियों ने उसके घर से निकल रहे युवक का वीडियो बनाया और उसे “ये है प्यार खुलेआम“ मैसेज के साथ इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। जब छात्रा की बदमानी होने लगी तो उसने 50 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर उसने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

घटना के बाद परिजनों में काफी नाराजगी है। घटना मऊरानीपुर थाना के एक गांव की है। 18 साल की युवती मऊरानीपुर के निजी स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ रही थी। हाल में ही उसके बोर्ड के एग्जाम हुए थे, रिजल्ट आना बाकी था। एग्जाम खत्म होने के बाद वह घर पर रहती थी। मृतका के पिता ने बताया, सोमवार को होली के दिन मेरी बेटी घर पर थी। गांव का युवक घर पर पानी पीने आया था। पानी पीने के बाद वह घर से बाहर निकला, पीछे से बेटी भी बाहर आ गई। इस दौरान सामने बैठी मोहल्ले की 4 लड़कियों ने इसका वीडियो बना लिया।

इसके बाद एक लड़की ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसमें कमेंट लिखा- ये है प्यार खुलेआम। इसकी वजह से बदनामी हो रही थी, जो मेरी बेटी को सहन नहीं हुई। पिता ने बताया, लड़कियों ने सोमवार सुबह वीडियो बनाया। थोड़ी देर बाद ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होने के बाद बेटी परेशान रहने लगी। वह शाम को घर से करीब 100 मीटर दूर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई। तब आस-पास के लोगों ने उसको मना किया, मगर वो नहीं मानी और खौॅनाक कदम उठा लिया। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले गया। वहां इलाज के दौरान आज बेटी की मौत हो गई।’’ घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है। छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।