• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

41 लाख रूपया हड़प लिया, जमीन रजिस्ट्री नही की, न्याय की गुहार

Posted on: Sat, 11, Mar 2023 11:55 PM (IST)
41 लाख रूपया हड़प लिया, जमीन रजिस्ट्री नही की, न्याय की गुहार

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के राउतपार अमेठिया गांव की एक महिला सुमन देवी चतुर्वेदी को जमीन बेचने के नाम पर उसके रिश्तेदार ने ही जालसाजी कर उससे 41.5 लाख रुपये हड़प लिए। लेकिन जमीन की बिक्री नहीं की। पीड़ित महिला ने इस संबंध में भाजपा सांसद सहित पुलिस से शिकायत की है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि जमीन के लिए रकम कम पड़ी तो जालसाज उसके घर का सारा आभूषण तक बेचवा दिए। यह भी बताया जा रहा है कि बदमाश इसके बारे में किसी से शिकायत करने पर महिला के बेटे और बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। इस संबंध में लार थाने के अन्तर्गत राउतपार अमेठिया गांव की रहने वाली सुमन देवी पत्नी संतोष चतुर्वेदी ने सलेमपुर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को तहरीर दी। सुमन देवी चतुर्वेदी का कथन है कि उसके पति महाकाल मंदिर उज्जैन में पुजारी का कार्य करते हैं।

उनकी पत्नी सलेमपुर में सेंट जेवियर्स स्कूल के पास किराए के एक मकान में बच्चों के साथ रहती है। शिकायत के अनुसार उसके रिश्तेदारी की एक महिला ने अपने पुरुष मित्र से साजिश कर सलेमपुर में जमुआ में सड़क के किनारे कीमती जमीन दिलाने का झांसा देकर उसका आभूषण आदि बिकवाकर नकद 41.5 लाख रुपये ले लिए। लेकिन जमीन बैनामा नहीं किया।

जानकारी के अनुसार महिला ने जब पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की तो आरोपी ने धमकी दी है कि उसके बच्चे को जान से मार देंगे। इस सम्बन्ध में सुमन चतुर्वेदी ने भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचकर अपनी फरियाद लगाई। बताया जाता है कि सांसद के भाई जयनाथ कुशवाहा ने कोतवाल को फोन कर तत्काल विधिक कार्रवाई करने के लिए कहा। लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। सलेमपुर थाना के कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार