• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फूड प्वाइजनिंग के मरीजों के लिए वरदान बनी एम्बुलेंस

Posted on: Tue, 07, Mar 2023 9:06 AM (IST)
फूड प्वाइजनिंग के मरीजों के लिए वरदान बनी एम्बुलेंस

गोरखपुर, 06 माच। फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों के लिए जिले में संचालित 102 और 108 नम्बर की एम्बुलेंस रविवार की रात वरदान साबित हुई। बारह एम्बुलेंस की मदद से प्रभावित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। पिपराईच क्षेत्र के एक निजी मैरेज हाउस में हुए एक समारोह में मिठाई खाने के बाद 50 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये थे।

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रबन्धन का बेहतर प्रभाव भी नजर आया। सीएमओ के स्तर से एसीएमओ डा नंद कुमार और अधीक्षक को मौके पर भेजने के अलावा बीआरडी मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल से समन्वय स्थापित कर इलाज की अग्रिम व्यवस्था कराई गयी। पिपराईच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर ने बताया कि एम्बुलेंस से और कुछ लोग निजी साधन से सीएचसी आए थे। कुल 51 लोगों को सीएचसी पर प्राथमिक चिकित्सा दी गयी। दो लोग सामान्य इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गये जबकि 20 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 29 लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

मरीजों को सीएचसी तक लाने और उच्च चिकित्सा संस्थानों तक भेजने में 108 और 102 नम्बर एम्बुलेंस का सहयोग लिया गया। सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज कस्बे के रहने वाले धर्मेंद्र (24) ने बताया कि उन्होंने पिपराईच सीएचसी से एम्बुलेंस को कॉल किया था। काफी कम समय में एम्बुलेंस पहुंच गयी और चार मरीजों को उनके सामने मेडिकल कॉलेज लेकर गयी। जिन लोगों को अस्पताल ले जाया गया वह सभी लोग गोरखपुर शहर के हुमायूंपुर के रहने वाले थे और पिपराईच में समारोह में शामिल होने गये थे।

एम्बुलेंस सेवा का संचालन कर रही संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 102 नम्बर की 50 और 108 नम्बर की 46 एम्बुलेंस कार्य कर रही हैं। किसी भी बीमारी की आकस्मिकता, दुर्घटना, सर्प दंश जैसे मामलों में 108 नम्बर की सेवा दी जाती है, जबकि गर्भवती, नवजात, प्रसूता के लिए 102 नम्बर की सेवा दी जाती है। यह एक बड़ी घटना थी, इसलिए दोनों प्रकार के एम्बुलेंस मुहैय्या कराए गये। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे से जो भी दिशा-निर्देश मिले उनका ससमय पालन किया गया।

रहें सावधान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने जनपदवासियों से अपील की कि होली के दौरान नकली खोवे, पनीर और मिठाई से विशेष तौर पर सावधान रहना होगा। इनसे फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। घर में बनी पारम्परिक गुझिया, नमकीन और खाद्य पदार्थों का सेवन करना होगा। बीपी, शुगर और ह््रदय के मरीजों को सादा भोजन का सेवन करना होगा। फूलों से घर में रंग तैयार कर इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार के नकली हर्बल रंग से भी सावधान रहना है। अगर कोई भी आकस्मिक परिस्थिति आती है तो एम्बुलेंस सुविधा का लाभ लेकर सीधे अस्पताल पहुंचना चाहिए। होली पर्व को देखते हुए छह से नौ तारीख तक सभी थानों पर 108 नम्बर एम्बुलेंस तैनात की गयी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी