• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बांसगांव में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

Posted on: Mon, 27, Jun 2022 9:19 AM (IST)
बांसगांव में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौली में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण गांव के ही दो पक्षों का आपसी विवाद सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

वहीं, एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स और पीएसी भी तैनात कर दी गई है। बांसगांव थाना क्षेत्र के बरौली के रहने वाले इंद्रासन चौहान की दो बेटियां संध्या (21 वर्षीय) और गायत्री (18 वर्षीय) शुक्रवार को गांव में स्थित जामुन के पेड़ पर जामून तोड़ रही थीं। इसी बीच उसी गांव का रहने वाला रविशंकर यादव उनपर छींटाकशी करते हुए मोबाइल में वीडियो बनाने लगा। इस बीच इंद्रासन का बेटा रघुनाथ चौहान (16 वर्षीय) भी वहां पहुंच गया और इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। मामला बढ़ता देख गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया और दोनों पक्षों को घर भेज दिया।

लेकिन इसी बात को लेकर शनिवार शाम एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों परिवारों के बीच कहासूनी होने लगी। इस बीच रवि शंकर यादव और उसका भाई हरिशंकर यादव चाकू लेकर आए और रघुनाथ की दोनों बहनों पर अचानक हमला कर दिए। हमले में दोनों बहनें मामूली रूप से घायल हो गईं। बहनों पर हमला होते देख भाई रघुनाथ चौहान (16 वर्षीय) बचाने पहुंच गया लेकिन,रवि शंकर यादव और उसका भाई हरिशंकर यादव के साथ हरिशंकर की पत्नी और बहनों ने मिलकर रघुनाथ को घेर लिया और रविशंकर ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया।

चाकू इतना बड़ा था कि वह पेट के आर-पार हो गया, जिससे वह वहीं गिर गया। इस बीच गांव के कुछ लोग उस तरफ दौड़े, तो हमलावर भाग गया। परिजन घायल रघुनाथ को कौड़ीराम के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिवार वालों की तहरीर पर आरोपी रविशंकर यादव, उसके भाई हरिशंकर यादव, भाभी और बहन के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध