• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लालची दूल्हे पर भड़की दुल्हन, पिता, जीजा दोस्त सभी को पुलिस ले गयी थाने

Posted on: Sun, 13, Dec 2020 5:02 PM (IST)
लालची दूल्हे पर भड़की दुल्हन, पिता, जीजा दोस्त सभी को पुलिस ले गयी थाने

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) जनपद में एक लालची दूल्हे का कारनामा सामने आया है। दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। उसके भाई की शिकायत पर पुलिस दूल्हा, उसके पिता, जीजा दोस्त को पुलिस थाने ले आई। आपको बता दें कि मामला कोतवाली नगर के जनौरा भीमसेन पैलेस का है। जहां पर वर- वधु पक्ष दोनों मौजूद थे।

अचानक दहेज को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद दुल्हन ने लालची दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। दुल्हन के भाई राहुल वर्मा ने बताया कि गोरखपुर के इंदिरा नगर निवासी लड़के से ऑनलाइन शादी तय हुई थी जिसमें दहेज की भी बात हुई थी। दूल्हे के पिता को 4 लाख 10 हज़ार रुपये नगद दे दिए गए थे लेकिन दूल्हे वालों ने दुल्हन के लिए जेवर लेकर नहीं आए जिसके बाद विवाद हुआ और फिर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। दूल्हन के भाई राहुल वर्मा ने कहा दूल्हे के जीजा गिरजेश पटेल ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि शादी तो अभी कर लेंगे लेकिन सुबह 5 लाशें यहां से लेकर जाएंगे।

इसके बाद दुल्हन के भाई ने पुलिस को सूचना दी और सभी को थाने ले जाया गया जहां पर बातचीत के दौरान यह निर्णय हुआ की वर पक्ष शादी में जो पैसा खर्च हुआ है वह देगा और रिश्ता तोड़ दिया जाएगा। दुल्हन के भाई राहुल वर्मा ने भी साफ मना किया कि ऐसे लालची घर में वह अपनी बहन की शादी नहीं करेंगे। शादी में जितना खर्च आया है वह खर्च सब लड़के वाले उन्हें देंगे। एसएसओ कोतवाली नगर नीतीश श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत करके सुलह कर रहे हैं। वधू पक्ष अयोध्या जनपद के ही थाना कैंट के मऊ यदुवँशपुर रामापुर के रहने वाले हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।