• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यो की प्रगति की डीम ने की समीक्षा

Posted on: Thu, 15, Oct 2020 7:40 AM (IST)
निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यो की प्रगति की डीम ने की समीक्षा

रूद्रपुर, उत्तराखण्ड (कुंदन शर्मा) जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने काशीपुर में दो निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियो के साथ कलक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधिशासी अभियन्ता एनएच (वृत्त हल्द्वानी) अनिल पांगती ने अवगत कराया कि काशीपुर में दो रेलवे ओवर ब्रिज की ड्राइंग का कार्य निर्माणाधीन है।

इसमे काशीपुर शहर के ओवर ब्रिज का कार्य 64 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य मार्च,2021 तक पुरा कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि काशीपुर में रामनगर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का सहायक मंडल इंजिनियर काशीपुर के द्वारा रेलवे अधिकारियो के निरीक्षण किये जाने तक कार्य रोका गया है। उन्होने बताया कि उक्त कार्य हेतु पूर्व में जिस ठेकेदार को टेण्डर आवंटित था उसे निरस्त करते हुये नया टेण्डर कर दिया गया है व अगले महिने तक कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे तत्काल सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समन्वय स्थापित करते हुये आ रही कठिनाइयों का समय पर निस्तारण करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यो को समयबद्धता, पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ कार्यो को प्रारम्भ करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सहायक अभियन्ता खण्ड प्रकाश रौतेला, एमसी जोशी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी