• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हार्टमन इण्टर कालेज में हुआ पौधरोपण

Posted on: Tue, 23, Jul 2019 10:00 AM (IST)
हार्टमन इण्टर कालेज में हुआ पौधरोपण

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर में 2019 के पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर किया गया। यह विद्यालय प्रत्येक वर्ष अपने संसाधन से मिशन ग्रीन गाजीपुर एवम डयोसिस आफ वाराणसी के सौजन्य से जनपद में सबसे ज्यादा पौधा वितरण एवम पौधारोपण का कार्य विगत कई वर्ष से करता आ रहा है। मिशन ग्रीन गाजीपुर के तहत हर सार्वजनिक स्थलों पर जाकर पौधारोपण किया जाता रहा है। पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा।

हम सभी को पेड़ों के महत्व को समझने और बढ़चढ़ कर पौधरोपण करने की जरूरत है। यह बात पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद चन्द्र पाल शर्मा ने हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद चन्द्र पाल शर्मा. थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर इन्द्रकांत मिश्रा का सोमवार को हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर में पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

फादर फेलिक्स राज ने बताया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत जल्द ही वितरण के लिए पौधे उपलब्ध हो जायेंगे। इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रभाकरमणी त्रिपाठी. दिनेश चन्द्र राय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माध्यमिक. श्रीनारायण देव उपाध्याय अध्यक्ष मा.शि.संघ गाजीपुर. राणा सिंह मंत्री.प्रकाश चन्द्र दूबे पूर्व मंत्री मा.शि.संघ गाजीपुर. राजेश कुशवाहा. दिनेश पाठक.सी डी जान. उदय कुमार. अजय कुमार. अनिल मिश्रा. शुभनरायण यादव. राकेश जोसफ. सत्येंद्र पाण्डेय. निर्मल राम समेत अन्य लोग शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़