• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजली विभाग की लापरवाही से जलकर राख हो रही फसल

Posted on: Sat, 13, Apr 2019 1:52 PM (IST)
बिजली विभाग की लापरवाही से जलकर राख हो रही फसल

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के महराजगंज क्षेत्र के कसरेहला मजरे बहादुर नगर में खेत के ऊपर से गयी बिजली की लाइन से निकली चिंगारी ने आधा एकड़ गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया। ग्राम प्रधान के द्वारा अग्नि दुर्घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कसरेहला मजरे बहादुर नगर निवासी रामरतन पुत्र गजोधर का खेत गांव से लगा हुआ है तथा खेत के ऊपर से ही विद्युत लाइन गयी है। ग्रामीणों के अनुसार खेत के ऊपर से गयी विद्युत लाइन से दोपहर के समय निकली चिंगारी खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल पर गिरते ही आग का विकराल रूप धारण कर लिया। आस पास बाग होने के कारण तथा ग्रामीणों की सतर्कता ने आग को खेत के बाहर फैलने नहीं दिया लेकिन तब तक खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह द्वारा अग्नि दुर्घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल नहीं पहुंचे थे। आपको बता दे विगत दिनों में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमे सार्ट सर्किट की वजह से किसान की पकी फसल स्वाहा हो गयी थी, गर्मी से तो अप्रैल माह से ही अपनी कमर कस की है लेकिन अभी भी सरकारी मशीनरी ने इन समस्याओं से निजात दिलाने को कमर नही कसी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार