• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

अफसरों को बताया आपदा राहत के तरीके

Posted on: Wed, 06, Feb 2019 10:55 PM (IST)
अफसरों को बताया आपदा राहत के तरीके

पिथौरागढ़, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) आपदा न्यूनीकरण हेतु जिला मुख्यालय के जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आईआरएस (इन्सीडेंट रिस्पोन्स सिस्टम) की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान् में किया जा रहा है।

उक्त कार्यशाला बुधवार, 06 फरवरी, 2019 को प्रारम्भ की गयी। प्रथम दिवस में कार्यशाला में सर्वप्रथम राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से आये आपदा प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ बीबी गणनायक द्वारा सिस्टम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उक्त प्रणाली के अंतर्गत जनपद में तैनात समस्त अधिकारियों को किसी भी आपदा के समय उनके द्वारा किस प्रकार से कार्य किये जाने है एवं उनके जो भी दायित्व है उक्त संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा सिस्टम के अंतर्गत किसी भी घटनास्थल से तुरन्त सूचना प्राप्त होने के साथ ही त्वरित, कम से कम समय पर राहत, बचाव आदि कार्य प्रारम्भ हो सके इस हेतु प्रत्येक ग्रामीण स्तर पर कार्यरत सरकारी विभागों के कार्मिकों को जिम्मेदारी देते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र को और अधिक संवेदनशील व मजबूत करने हेतु इस प्रणाली के अंतर्गत ग्राम स्तर पर तैनात कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी देने के साथ ही इन्हें आपदा राहत बचाव के संबंध में उचित प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि किसी भी आपदा के तुरन्त बाद सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राहत बचाव आदि कार्य कर सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने अवगत कराया है कि गुरूवार 07 फरवरी को जनपद में मॉकड्रिल का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी समेत आईआरएस प्रणाली के अंतर्गत तैनात विभिन्न अधिकारी, सेना, एसएसबी, आईटीबीपी व अन्य विभागों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: फायर स्टेशन पर तैनात आरक्षी पर यौन शोषण का आरोप GUJRAT - Bharuch: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, मां बेटा गिरफ्तार