• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर महिला के साथ लूटपाट

Posted on: Thu, 12, Apr 2018 9:17 PM (IST)
दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर महिला के साथ लूटपाट

भागलपुर (प्रभाकर प्रसाद प्रभात) शहर के तिलकामांझी इलाके के भीखनपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने फ्लैट में घुसकर महिला के साथ लूटपाट किया। बताया गया कि बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने आनंद टावर में घटना को अंजाम दिया। हालांकि अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

घटना के बाबत पीड़ित महिला मनीषा कुमारी ने बताया कि वह आनंद टावर के चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 401 (ए) में रहती हैं। दोपहर में उनके पति श्याम बथवाल ऑफिस गए हुए थे। वह अपनी मां के साथ फ्लैट में अकेली थी। दोपहर 12.10 के करीब दो युवक टाइल्स, सोना, फ्रिज चमकाने के उजाला पाउडर का प्रचार करने की बात कह फ्लैट की कॉल बेल बजाया। वे लोग जब गेट खोलकर बाहर निकली तो दोनों युवक फ्लैट में प्रवेश कर गए। इसके बाद उन लोगों ने कंपनी के बारे में बताना शुरू कर दिया। पीड़िता से बातचीत के क्रम में दोनों युवकों ने चाकू निकाल लिया। दोनों ने चाकू के बल पर मनीषा की मां के हाथ के सोने की चूड़ी और चेन लूट लिया। इसके बाद मनीषा के हाथ की डायमंड की चूड़ी भी लूट लिया। चाकू के डर से दोनों महिलाओं ने विरोध की हिम्मत नहीं की। जेवर लूटने के बाद वे दोनों युवक एक एक कर भाग निकले।

महिलाओं ने इस दौरान फ्लैट में काफी हल्ला भी किया। मगर आसपास के लोग जब तक मदद के लिए पहुंचते वे लोग भाग निकले थे। अपराधियों का चेहरा टावर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। तीन युवक काले-लाल रंग की पल्सर गाड़ी पर सवार होकर पहुंचे थे। एक युवक बेसमेंट में गाड़ी लगाकर खड़ा था। वहीं दोनों युवकों के बारे में जानकारी मिली कि वे लोग हर फ्लोर के फ्लैट में कॉल बेल बजाकर प्रचार की आड़ में रेकी कर रहे थे। मगर कहीं मौका नहीं मिला। लेकिन, चौथी मंजिल पर सिर्फ महिला को देखकर अपराधियों ने मौके का फायदा उठाया और घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल गए। मनीषा ने तिलकामांझी थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन