• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कुलपति ने किया विभागों का निरीक्षण

Posted on: Mon, 12, Mar 2018 8:55 AM (IST)
कुलपति ने किया विभागों का निरीक्षण

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने सब्जी विज्ञान विभाग एवं उद्यान विज्ञान विभाग के प्रक्षेत्र का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। कुलपति प्रो संधू ने कहा कि प्रक्षेत्र सुव्यवस्थित रहें साथ ही आगन्तुकों को सहजता से सम्बंधित शोध कार्यों को समझाए व दिखाए जाने लायक हों हमे ऐसा भरसक प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि देश के खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय को फल,सब्जी एवं औषधीय फसलों के प्रसंस्करण से सम्बंधित विस्तृत परियोजना बनाकर प्रेषित की जाय जिसका लाभ पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों व बागवानों को अपनी आय में बृद्धि के लिए मिल सके। कुलपति ने उद्यान विज्ञान विभाग के प्रक्षेत्र पर उन फलों के भी रोपण का सुझाव दिया जिनके पौधे प्रक्षेत्र पर नहीं है तथा उनका उत्पादन यहां की जलवायु में हो सकता है। कुलपति प्रो संधू ने अखिल भारतीय मसाला परियोजना, अखिल भारतीय समन्वित उद्यान परियोजना, फ्लोरीकल्चर, सब्जी परियोजना तथा औषधीय परियोजना के अंतर्गत लगे परीक्षण का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए सम्बंधित वैज्ञानिकों को सुझाव दिए।

इससे पूर्व फार्म पर अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ ए के सिंह, डॉ ओ पी राव ने कुलपति को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। शोध विद्यार्थियों ने भी कुलपति को पुष्प प्रदान किया। इस अवसर पर निदेशक शोध डॉ एन बी सिंह, डॉ पी के सिंह, डॉ भगवानदीन डॉ सुबोध कुमार पांडेय, डॉ भानु प्रताप, डॉ डी राम, डॉ सी एन राम तथा डॉ बी बी सिंह समेत सहयोगी कर्मी व वरिष्ठ छात्र उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म