• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

विक्की डोंगर से परिवार ने तोड़ लिया नाता

Posted on: Sat, 27, Jan 2018 11:38 PM (IST)
विक्की डोंगर से परिवार ने तोड़ लिया नाता

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) हिंदुमलकोट के पास कल शाम को दो साथियों के साथ मारा गया नाभा जेल से भागा हुआ कुख्यात गैंगस्टर विक्की गोंडर बचपन में अपने गांव का स्टार था। उसके परिवार वाले और गांव के लोग उस पर गर्व करते थे क्योंकि वह नेशनल लेवल का खिलाड़ी था और उसने कई मैडल जीते थे लेकिन बाद में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा तो परिवार और गांव वालों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया। उसने कितने अपराध किए, यह खुद विक्की को भी याद नहीं रहे होंगे लेकिन हर अपराधी को जिस अंजाम तक पहुंचना पड़ता है, विक्की को भी उसी अंजाम पर पहुंचना पड़ा। 27 साल का हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विकी गोंडर हाईवे डकैत के तौर पर काफी फेमस था।

वह पंजाब में मुक्तसर जिले के सरावां बोदला गांव का रहने वाला था। यह गांव मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र लंबी में आता है। विकी डिस्कस थ्रो में नेशनल लेवल का खिलाड़ी रहा और उसने इस खेल में तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल्स जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया था। विकी डिस्कस थ्रो का प्रतिभाशाली खिलाड़ी था। मिडल स्कूल में स्टेट लेवल पर मैडल जीतने के बाद उसने आगे की ट्रेनिंग और पढ़ाई के लिए जालंधर में स्पीड फंड एकेडमी ज्वाइन की।

विक्की इतना अच्छा खिलाड़ी था कि उसके कोच भी उस पर गर्व करते थे। लेकिन बाद में कोच ने उसके मां-बाप को यह बात बताई थी कि वह छोटी-छोटी बातों पर फाइट कर बैठता था। क्रोधी स्वभाव के विकी गोंडर ने बाद में अपराध की दुनिया में कदम रख दिया और हाईवे पर डाके डालने लगा। उसकी आपराधिक गतिविधियों की वजह से उसके परिवार ने उससे किनारा कर लिया। विक्की के पिता मेहल सिंह का कहना है कि जब वह अपराधी बन गया तो हमने उससे रिश्ता तोड़ लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी