• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जहरीला खाना खाने से 11 की मौत

Posted on: Thu, 11, Jan 2018 10:30 AM (IST)
जहरीला खाना खाने से 11 की मौत

बाराबंकीः जहरीला खाना खाने से देवां कस्बे में 11 लोगों के मौत की खबर है। जिला प्रशासन ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं। इसके पहले परिजनों ने इन लोगों की मृत्यु का कारण ठंड लगना बताया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार रात थाना देवां इलाके के सलारपुर में सत्यवान के घर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान खाना परोसा गया, जिसको खाने के बाद वहां पर आए लोगों की घर में जाने के बाद तबियत खराब होने लगीं। कुछ लोगों ने स्थानीय चिकित्सालय और कुछ का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।

बताया गया कि इलाज के दौरान सत्यवान (30) माता प्रसाद (60), उमेश (22) नौमीलाल (28),राकेश (40), रामफल (37), कमलेश् (28) की मृत्यु हो गई वहीं उसी समारोह में शामिल हुए काशीराम (28) और अवनीश (21) अपने घर रामनगर थाना क्षेत्र कलाखुर्द चले गए। जहां उनकी तबियत खराब हो गई और दोनो की मृत्यु हो गई। दोनों की मृत्यु की सूचना पर अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। जिला प्रशासन इन 11 लोगों की मौत से सकते में आ गया है।

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह और एडीएम अनिल सिंह व आबकारी अधिकारी सहित भारी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच एडीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में इन लोगों की मृत्यु स्प्रिट पीने से हुई हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और 2 अन्य लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है, जिनकी हालात समाचार लिखे जाने तक चिंताजनक बनी हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार