• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

माइनर में नही रूका रिसाव, मौके पर पहुंची विधायक

Posted on: Sat, 02, Dec 2017 9:58 AM (IST)
माइनर में नही रूका रिसाव, मौके पर पहुंची विधायक

श्री गंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) रामसिंहपुर, गोमावाली माइनर की आरडी जीरो पर आए रिसाव को दो घंटा पानी बंद करके विभाग के अधिकारियों व किसानों ने पाटकर पानी चलाया था। लेकिन मिट्टी के थैलों में से रात को फिर से पानी रिसाव करने लगा। जिसको दोबारा पाटने के लिए माईनर को बंद करना चाहते थे। परन्तु किसान पिटी बारियों की भरपाई के लिखित आश्वासन पर अड़ गये व माइनर को बंद नही करने दिया। जिससे सिंचाई विभाग के हाथ पांव फूल गए व कोई अनहोनी घटित न हो इस कारण उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाकर रात को एईएन रणवीर सहारण व जेईएन मुकेश कुमार किसानों के साथ माईनर पर ही डेरा डालकर बैठ गए। सुबह दस बजे एक्सईएन विजयकुमार पुरोहित ने घटना का जायजा लिया व ग्यारह बजे रायसिंहनगर विधायिका सोनादेवी बावरी मौके पर पंहुची तथा बारह बजे एसई रामसिंह, आदि लोगों ने माइनर का निरीक्षण कर तुरन्त फाल को पक्का करना व पिटी बारियों की भरपाई का आश्वासन देने पर किसान माने।

जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर दो बजे गोमावाली माइनर की आरडी जीरो पर मुख्य नहर से मात्र डेढ सौ फीट आगे बनी दस फीट गहरी फाल में रिसाव आने से कटाव आ गया था। जिसको विभाग ने दो घंटे पानी बंद करके मिट्टी के थैलों से पाट दिया था। लेकिन रात को फिर से मिट्टी के थैलों से पानी का रिसाव शुरू हो गया। जिसको दोबारा पाटने के लिए नहर बंद करने लगे तो यहां के किसानों में गुस्सा फुट पड़ा। बार बार नहर बंद करने से किसानों की बारियां पिट रही थी। जिसके चलते यहां के काश्तकारों ने विभाग से पिटी बारियों की भरपाई का लिखित में रिपोर्ट मांगने लगे नही तो नहर बंद नही करने देने पर अड़ गये। जिससे मुख्य नहर की दूरी कम होने से सिंचाई विभाग के हाथ पांव फूल गए तथा यथास्थिति से उच्चाधिकारीयों को अवगत करवा कर एईएन व जेईएन किसानों के साथ माईनर पर ही डेरा डालकर बैठ गए। शुक्रवार सुबह अधीक्षण अंभियन्ता व अधिशांषी अभिंयन्ता ने मौका मुआयना किया व विधायिका सोनादेवी बावरी, कामरेड श्योपत मेघवाल भी मौके पर पंहुचकर सिंचाई विभाग के अधिकारीयों को फटकार लगाई। जिस पर एसई ने माइनर बंद होते ही फाल का निर्माण करवाने का व पिटी बारियों की भरपाई का आश्वासन देकर दो दिन विभाग के अधिकारियों व किसानों की निगरानी में पानी चलने को कहा। जिससे मुख्य नहर को कोई नुकसान नही होवे।

विधायिका ने अधिकारियों से मांगा जवाब

शुक्रवार दोपहर को गोमावाली माइनर के हैड पर पंहुची रायसिंहनगर विधायिका सोनादेवी बावरी ने सिंचाई विभाग के अधिकारीयों से जवाब मांगा की यही फाल तीन नवम्बर को टूटकर गिर गई थी। जिसके बाद सात नवम्बर को एसई के साथ विधायिका ने माइनर का निरीक्षण किया था व उसके बाद सत्रह दिन यह माइनर बंद रह जाने के बाद भी इस फाल का कार्य क्यो नही हुआ। जबकि एसई रामसिंह ने उस वक्त अगले वरीयताक्रम से पहले इस फाल व छोटे बड़े कच्चे कटों का कार्य करने का आश्वासन दिया था। जिसमे विभाग के अधिकारीं आंख चुराते नजर आए




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक हापुड़ में सब्जी बेंचने गई किशोरी संग दुष्कर्म Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार