• Subscribe Us

logo
29 मई 2024
29 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फिर सामने आई ईवीएम की गड़बड़ी, वोटरों का हंगामा

Posted on: Wed, 22, Nov 2017 4:38 PM (IST)
फिर सामने आई ईवीएम की गड़बड़ी, वोटरों का हंगामा

कानपुरः ईवीएम सेट कर सत्ता हासिल करने के आरोपों से भाजपा बंच नही पा रही है। विधानसभा चुनाव में व्यापक स्तर पर सामने आ चुकी गड़बड़ी के बाद निकाय चुनाव में भी ईवीएम सेट करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। कानपुर में निका चुनाव के पहले दौर का मतदान शुरू होते ही चुनाव में गड़बड़ी की बात होने लगी है। शहर के इवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि मशीन में जो भी बटन दबाते हैं, वोट सीधा कमल को चला जाता है। सही वोट नहीं जाने पर सभी प्रत्यशियों और मतदाता में रोष है। लोगों का गुस्सा देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मंगाई गई।

बता दें कि वहां पर मौजूद एसीएम ने भी ये बात मानी है की बटन दबाने से मतदाता जिसको वोट दे रहा है, उसको वोट जा नहीं रहा है। एसीएम ने मौके पर पहुंच कर मजिस्ट्रे और आधिकारियों को दूसरी मशीन से वोटिंग कराने का आश्वासन दिया। साथ ही गड़बड़ मशीन को सील कर जांच का भरोसा भी लोगों को दिया। एसपी का कहना है कि जो मशीन सही से काम नहीं कर रही थी, उसको बदलकर दूसरी लगवा दी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी 30 को पुण्य तिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री, चौधरी चरण सिंहः योगदान पर विमर्श बस्ती में नहाने गई तीन लड़कियां डूबी, 2 की मौत, तीसरी का इलाज जारी Deoria: देवरिया में बोले राहुल, 4 जून को जनता कहेगी ‘गुड बाय मोदी’ मेडिकल कॉलेज के तीन मंजिल बिल्डिंग से कूद गया मरीज, मौत