• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार के भाई का हाल जानने पहुंचें ब्रजभूषण

Posted on: Sat, 28, Oct 2017 2:20 PM (IST)
बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार के भाई का हाल जानने पहुंचें ब्रजभूषण

वाराणसीः (विकास राय) शुक्रवार को समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दूबे अपने सहयोगियों सहित वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर जाकर अपराधियों की गोली से घायल पत्रकार राजेश मिश्र के भाई अमितेश मिश्र तथा सैदपुर गंगा घाट पर महिला से चेन छीनने वाले अपराधियों पर कहर बनकर टूट पड़ने पर उनकी गोली से घायल चंदन निषाद का हाल जाना। ब्रजभूषण दूबे को अमितेष की देखभाल करने वाले शुभचिंतकों ने हीं बताया कि अभी तक शासन स्तर से उन्हें इलाज के लिए एक पाई नहीं मिली है। जबकि निजी चिकित्सालय से लेकर ट्रामा सेंटर तक हुए इलाज मे दो लाख रुपए से अधिक खर्च हुए हैं। परिवारीजनों ने कहा कि हत्यारों का गिरेबान पकड़ने में भले ही पुलिस असफल हो किंतु पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मानवीय पक्ष को मजबूत करते हुये 25,000 इलाज के लिए भिजवाया है।

25 अक्टूबर को नागपुर गंगा घाट पर महिला की चेन छीनकर भागने वाले अपराधियों पर कहर बनकर टूटने वाले चंदन निषाद ने ब्रजभूषण दूबे से कहा कि उन्हें संतोष है कि हमने निहत्था होकर भी अपराधियों को न केवल ललकारा बल्कि एक अपराधी को पकड़ने में भी हम सभी कामयाब हुए मैं ठीक हो जाऊंगा। चंदन को अभी एक धेला पाई सरकार की तरफ से नहीं मिला है। मानवता का परिचय देते हुए सैदपुर नगर वासियों ने चंदा एकत्र करके अभी तक लगभग पचास हजार का सहयोग किया है। समग्र विकास इंडिया के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकना राज्य का दायित्व है तथा राज्य का यह भी कर्तव्य है कि वह अपराधियों की गोली से घायल लोगों का निःशुल्क इलाज कराएं किंतु योगी सरकार के मंत्री व स्वयं मुख्यमंत्री इस मामले में संवेदनहीन दिख रहे हैं। समग्र विकास इंडिया के प्रदेश सचिव अनूप मिश्रा ने कहा कि समय रहते सरकार अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाती है तो सामाजिक संस्था आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ब्रजभूषण दूबे ने पूरा मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को मेल के माध्यम से भेजा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।