• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मां के साथ जिंदा जले तीन मासूम

Posted on: Sun, 13, Aug 2017 10:38 AM (IST)
मां के साथ जिंदा जले तीन मासूम

जौनपुरः जौनपुर के दाऊदपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां की दलित बस्ती में लगी आग में तीन मासूम बच्चे अपनी मां के साथ जिंदा जल गए। आग एक कच्चे मकान में शुक्रवार की रात तकरीबन बजे लगी। आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक परिवार के लोग झुलस चुके थे। शनिवार की सुबह डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र और एसपी शैलेष कुमार पांडेय ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।

जानकारी के मुताबिक, बरसठी थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव में दुर्बली राम का कच्चा मकान है। इस घर में वो अपने परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार की रात दुर्बली राम अपनी पत्नी व पुत्र उमेश के साथ घर के बाहर सो रहे थे, जबकि उमेश की पत्नी कुमुम (28), पुत्री अंजली (7), अंशिका (5) और आयुषी (2) के साथ कच्चे मकान में कमरा बंद कर सो रही थी। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार रात दो दो बजे घर में आग लग गई अंदर सो रहे सभी लोगों के चीखने-चिल्लाने की भी आवाज आने लगी। शोर सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई अन्दर जाने की हिम्मत नहीं कर सका। ग्रामीण किसी तरह हैंडपंप और पंपसेट के सहारे आग बुझाने में जुटे किंतु तब तक तीनों जलकर मर चुके थे।

आग बुझने के बाद जब अन्दर गए तब नजारा देखकर रूह काँप गई। जली लकड़ियों के नीचे लाशें दबी थीं। जब लकड़ियाँ हटाई गईं वहां अधजली हालत में लाशें दबी हुईं हैं। पुलिस को इस बाद की सूचना दी गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। शनिवार की सुबह डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र और एसपी शैलेष कुमार पांडेय ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि अंदेशा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल फोरेंसिक टीम को लगाकर इसकी जांच कराई जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा