• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गड्ढों में तब्दील हो रहा है एक्सप्रेसवे

Posted on: Sat, 05, Aug 2017 3:10 PM (IST)
गड्ढों में तब्दील हो रहा है एक्सप्रेसवे

आगराः उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश का कहर जारी है। इस दौरान देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का ड्रेनेज सिस्टम भी ध्वस्त होने से नहीं बच पाया। मानसून की शुरुआत में ही पक्की नालियां उखड गयीं और उसके किनारे भी टूट गए। यहां कई फीट गहरे गड्ढे हैं। इधर यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने इसका हाल तक नहीं लिया है।

एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल ने आगरा से फीरोजाबाद सीमा तक लखनऊ एक्सप्रेस वे की पड़ताल की। इस दौरान टीम ने सिर्फ दो किमी तक का सफ़र ही तय किया होगा कि एक्सप्रेस वे के दोनों किनारों पर ड्रेनेज सिस्टम का सारा सच सामने आ गया। यहां बारिश के दौरान पानी रोड पर जमा न हो इसके लिए नालियां बनाई गयी हैं। लेकिन बारिश की मार इसे सह नहीं पायी और नालियां उखड़ गयीं। इसके दोनों साइड तीन से पांच फीट तक के गहरे गड्ढे हो गए हैं। आपको बता दें, कि वैसे तो एक्सप्रेस वे किनारों पर पत्थर लगाये गए हैं लेकिन, यह सभी जगहों पर नहीं लगाये गए हैं। इन जगहों पर मिट्टी का कटान ज्यादा हुआ है। इसके अलावा लखनऊ एक्सप्रेस वे काफी उंचाई पर बनाया गया है। साथ ही नालियां भी बनाई गयी हैं ताकि बारिश का पानी रोड पर जमा न हो सके। पानी निकलने के लिए हौद भी बनाये गए हैं जिससे पानी आये और निकल जाये लेकिन, ये इतने छोटे हैं कि बारिश के पानी के दबाव के चलते ये भी टूट गए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।