• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

हर हाल में खुलवायें 31 दिसम्बर तक बैंक खाते

Posted on: Sat, 10, Dec 2016 12:41 PM (IST)
हर हाल में खुलवायें 31 दिसम्बर तक बैंक खाते

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में अभी तक जिस भी किसान का राष्ट्रीयकृत व्यवसायिक बैंक में बैंक खाता नही है आगामी 20 दिसम्बर तक प्रत्येक दशा में उनका बैंक खाता खोला जाय ताकि 31 दिसम्बर 2016 तक अगर किसान के पास पुरानी नगदी 500 व 1000 के नोट बचे है तो वह उक्त खाते में जमा कर सके इस हेतु किसानों का बैंक खाता खोले जाने हेतु मिशन कोड के अंतर्गत विकास विभाग, कृषि, उद्यान समेत सहकारी विभाग में फील्ड कर्मचारियों द्वारा उक्त कार्य पूर्ण कराया जायेगा इस हेतु अगर कोई भी बैंक शाखा प्रबन्धक खाता खोलने से मना करता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी डा0 रंजीत सिन्हा ने आज विकास भवन सभागार में जनपद के किसानों के कृषि बीमा योजना का शतप्रतिशत लाभ दिये जाने के संबंध में आयोजित बैठक में संबंधित विभागों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में वर्षा न होने के कारण मसूर तथा गेहूॅ की फसल में सूखा पड़ने की पूर्ण सम्भावना है इस हेतु सभी किसानों की रवि की फसल का मिशन कोड के अंतर्गत 20 दिसम्बर, 2016 तक शतप्रतिशत बीमा करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को उनकी फसल नुकसान बीमा मिल सके इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि जिस किसान द्वारा जो फसल बोई गई है उसी फसल पर बीमा कराया जाय अगर गलत फसल पर बीमा कराया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि 20 दिसम्बर, 2016 तक प्रत्येक किसान का व्यवसायिक या राष्ट्रीय बैंक में अवश्य बैंक खाता खोला जाय ताकि किसी भी किसान को पुरानी करेन्सी जमा करने में दिक्कत न रहे। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष में 10 हजार किसान क्रेडिट कार्ड लक्ष्य के सापेक्ष 6 हजार किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड जनपद में बना लिए गये है शेष मार्च 2017 तक बना लिये जायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष चैहान ने कहा कि जनपद का एक भी किसान बीमा के लाभ से वंचित न रहे इस हेतु विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक गांव में विभागी अधिकारी, कर्मचारी स्वंय जाकर किसानों की रवि की फसल का बीमा कराये इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि किसानों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा येाजना भी कराया जाय उन्होंने कहा कि सभी सहकारी समितियों की जिम्मेदारी है कि वह किसानों को समिति की ओर से फसल हेतु निर्धारित ब्याज, नियमानुसार ऋण उपलब्ध कराये ताकि जहाॅ एक ओर किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी वही सहकारी समिति आर्थिक रूप से मजबूत होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष चैहान, पीडी डीआरडीए नरेश कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, जिला सहकारी बैंक के सचिव, सहायक निबन्धक सहकारी समिति मनोहर मर्तोलिया उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा काम कमजोर है इसलिये राम के नाम पर वोट मांग रही भाजपा- ज्ञानेन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी ने प्रेक्षक से किया बसपा प्रत्याशी की शिकायत बस्ती में तेजस्वी सूर्या ने युवाओं से किया आह्वान, राष्ट्र रक्षा और विकसित भारत के लिए करें मतदान शत प्रतिशत मतदान के लिये रेड क्रास ने चलाया जागरूकता अभियान बस्ती में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत- Two youths died after being hit by a train in Basti शहीद विजय प्रताप यादव की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण